in

चंडीगढ़ प्रशासन को हाईकोर्ट की फटकार: बढ़ी कीमत पर नहीं लगेगा अतिरिक्त रोड टैक्स, वाहन खरीदने के समय लागू कर ही देय – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ प्रशासन को हाईकोर्ट की फटकार:  बढ़ी कीमत पर नहीं लगेगा अतिरिक्त रोड टैक्स, वाहन खरीदने के समय लागू कर ही देय – Chandigarh News Chandigarh News Updates



पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने वाहन खरीद के बाद मूल्य में हुई बढ़ोतरी पर अतिरिक्त रोड टैक्स वसूलने के चंडीगढ़ प्रशासन के फैसले को खारिज कर दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि वाहन की खरीद के समय चुकाई गई कीमत के आधार पर ही रोड टैक्स लगाया जाएगा, न कि पोर्

.

यह आदेश अलंकार नरूला द्वारा दायर एक याचिका पर आया है, जिसमें एडवोकेट राणा गुरतेज सिंह और निखिल गोयल के माध्यम से चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा वसूले गए अतिरिक्त रोड टैक्स को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने 19,79,054 रुपए की वास्तविक कीमत पर वाहन खरीदा था। 10 जून 2022 को पंजीकरण के लिए आवेदन किया। हालांकि, वाहन पोर्टल पर वाहन की कीमत बढ़कर 20,16,892 रुपए हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप 6 प्रतिशत की बजाय 8 प्रतिशत रोड टैक्स की मांग की गई।

अदालत का तर्क

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संजय वशिष्ठ की पीठ ने प्रशासन के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि वाहन खरीद के समय की वास्तविक कीमत पर ही रोड टैक्स लागू किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि पोर्टल पर दिखने वाले बाद के मूल्य में परिवर्तन के आधार पर कर लगाने का कोई वैध आधार नहीं है।

पीठ ने आदेश दिया कि प्रशासन को याचिकाकर्ता से वसूला गया अतिरिक्त टैक्स वापस करना होगा और 6 प्रतिशत की दर से रोड टैक्स लगाया जाना चाहिए, क्योंकि वाहन की वास्तविक कीमत 20 लाख रुपए से कम थी।

प्रशासन का पक्ष

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोर्ट में दलील दी कि पोर्टल पर जो कीमत दिखाई गई थी, वह केंद्र सरकार के स्तर पर अपडेट हुई थी और राज्य का उस पर कोई नियंत्रण नहीं था। इसी वजह से प्रशासन ने 8 प्रतिशत की दर से रोड टैक्स की मांग की थी। प्रशासन ने यह भी कहा कि पोर्टल में बदलाव के कारण राज्य को 6 प्रतिशत टैक्स लगाने में समस्या हो रही थी।

अंतरिम आदेश और अंतिम फैसला

अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में निर्देश दिया था कि याचिकाकर्ता 8 प्रतिशत की दर से कर जमा कर सकता है, जो याचिका के अंतिम परिणाम के अधीन होगा। इस फैसले के बाद, अब प्रशासन को अतिरिक्त वसूली गई राशि को लौटाना होगा और वाहन मालिक को राहत मिलेगी।


चंडीगढ़ प्रशासन को हाईकोर्ट की फटकार: बढ़ी कीमत पर नहीं लगेगा अतिरिक्त रोड टैक्स, वाहन खरीदने के समय लागू कर ही देय – Chandigarh News

Climate change will escalate child health crisis due to malnutrition: Bill Gates Today World News

Climate change will escalate child health crisis due to malnutrition: Bill Gates Today World News

यूक्रेन का रूस के हथियार डिपो पर ड्रोन हमला:  दावा- कई मिसाइलें, बम, गोला-बारूद तबाह; 6km इलाके में आग, भूकंप के झटके भी आए Today World News

यूक्रेन का रूस के हथियार डिपो पर ड्रोन हमला: दावा- कई मिसाइलें, बम, गोला-बारूद तबाह; 6km इलाके में आग, भूकंप के झटके भी आए Today World News