[ad_1]
चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा और NPC की डायरेक्टर जनरलव अन्य।
चंडीगढ़ प्रशासन ने छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने सोमवार को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) और नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल (NPC) के साथ समझौता किया। यह समझौता केंद्र सरकार की रैम्प (RAMP) योजना के तह
.
यूटी सचिवालय में हुआ समझौता
ये समझौता सेक्टर-9 के यूटी सचिवालय में हुआ, जिसमें चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा और NPC की डायरेक्टर जनरल नीरजा शेखर मौजूद रहीं। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सेक्रेटरी इंडिट्रिशस निशांत कुमार यादव ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं, NPC की ओर से अशोक कुमार और QCI की ओर से रमानंद शुक्ला ने दस्तखत किए। इस मौके पर MSME मंत्रालय से गरिमा परिहार भी मौजूद थीं।
[ad_2]
चंडीगढ़ प्रशासन का QCI और NPC से समझौता: छोटे और मध्यम उद्योगों काे आगे बढ़ाने में मिलेगी मदद, केंद्र सरकार की रैम्प योजना – Chandigarh News