in

चंडीगढ़ पुलिस में फेस आईडी से लगेगी हाजिरी: मोबाइल एप पर ड्यूटी लोकेशन भी होगी ट्रैक, सभी थानों में जारी हुआ सर्कुलर​​​​​​​ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस में फेस आईडी से लगेगी हाजिरी:  मोबाइल एप पर ड्यूटी लोकेशन भी होगी ट्रैक, सभी थानों में जारी हुआ सर्कुलर​​​​​​​ – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस में अब फेस आईडी से लगेगी हाजिरी

चंडीगढ़ पुलिस मे अब ड्यूटी से फरलाे मारना आसान नहीं होगा, क्योंकि अब चंडीगढ़ पुलिस के 7 हजार जवानों को ड्यूटी पर समय से पहुंचना अनिवार्य होगा। अब उनकी हाजिरी फेस आईडी (Face ID) के माध्यम से लगेगी। एसपी हैडक्वार्टर मंजीत श्योराण की ओर से सभी थानों को इ

.

इसके तहत सभी पुलिसकर्मियों को अपने मोबाइल फोन में एक विशेष एप डाउनलोड करना होगा। इस एप में उनकी फेस आईडी प्रोफाइल बनाई जाएगी, और प्रतिदिन ड्यूटी पर पहुंचने के बाद उसी एप से अटेंडेंस देनी होगी। खास बात यह है कि जब कोई जवान हाजिरी लगाएगा, तब उसकी लोकेशन भी ऑटोमैटिक ट्रैक होगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वह अपनी ड्यूटी लोकेशन पर ही मौजूद है।

सभा अधिकारियों को लगानी होगी हाजिरी

अब तक केवल पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात जवानों की ही बायोमैट्रिक हाजिरी लगती थी, लेकिन अब यह व्यवस्था पूरे पुलिस विभाग में लागू होगी। पहले इंस्पेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की हाजिरी नहीं लगाई जाती थी, मगर अब फेस अटेंडेंस एप के जरिए सभी रैंक के पुलिसकर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

मंजीत श्योराण, एसपी हैडक्वार्टर।

चंडीगढ़ पुलिस की ट्रैफिक विंग में तैनात जवानों को पहले से ही अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी के माध्यम से अटेंडेंस देनी पड़ती है। अब इसी तर्ज पर पूरे विभाग में फेस अटेंडेंस अनिवार्य की जा रही है।

गैरहाजिर रहने पर होगी कार्रवाई

नई व्यवस्था में यदि कोई पुलिसकर्मी अटेंडेंस नहीं लगाता है, तो उसकी गैरहाजिरी मानी जाएगी। पहले हैडक्वार्टर में यही नियम लागू था, अब फिल्ड में ड्यूटी करने वाले जवान भी इसके दायरे में आएंगे। इससे पुलिस विभाग में समय की पाबंदी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस में फेस आईडी से लगेगी हाजिरी: मोबाइल एप पर ड्यूटी लोकेशन भी होगी ट्रैक, सभी थानों में जारी हुआ सर्कुलर​​​​​​​ – Chandigarh News

अब RCB की ट्रॉफी पक्की! प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़े घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड Today Sports News

अब RCB की ट्रॉफी पक्की! प्लेऑफ से पहले टीम के साथ जुड़े घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड Today Sports News

चीनी सरकार की सब्सिडी स्कीम का नतीजा, चार महीने में बिके 20 अरब डॉलर के डिजिटल प्रोडक्ट्स Business News & Hub

चीनी सरकार की सब्सिडी स्कीम का नतीजा, चार महीने में बिके 20 अरब डॉलर के डिजिटल प्रोडक्ट्स Business News & Hub