{“_id”:”6795e94c9ee88f7fda0b3ef6″,”slug”:”both-the-accused-who-opened-fire-on-chandigarh-police-arrested-from-ludhiana-2025-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ पुलिस पर फायरिंग मामला: सेक्टर-38 में चलाई थी गोलियां, दोनों आरोपी गिरफ्तार, लुधियाना से पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस पर फायरिंग करता आरोपी। – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में पुलिस पर फायरिंग मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस पर गोलियां चलाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान दीपक वर्मा और रिशु के रूप में हुई है। दीपक ड्रग्स के केस में भगोड़ा था। दोनों आरोपी लुधियाना से गिरफ्तार हुए हैं।
#
Trending Videos
सेक्टर-38ए में महिला ड्रग्स तस्कर बाला के घर के बाहर वीरवार शाम 7.07 बजे नशा खरीदने आए कार सवार दो युवकों और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी। युवकों ने पुलिस पर दो गोलियां दागीं लेकिन सिपाही ने किसी तरह जान बचा जवाबी फायरिंग कर आरोपियों का पीछा किया लेकिन मोहाली में घुसने में कामयाब हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही एसपी मंजीत श्योराण समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर, मोहाली एसएसपी दीपक पारिक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की थी
गणतंत्र दिवस और आतंकियों की धमकी के बाद शहर भर में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसके बावजूद फायरिंग करते कार भाग निकले। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। एसपी सेक्टर 39 थाने में तैनात सिपाही प्रदीप बीट बॉक्स इंचार्ज हैं। वह वीरवार शाम को सेक्टर 39 में बाइक पर गश्त कर रहे थे। दूसरी ओर, जिला अपराध प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सिपाही दीप चंद एक मुलाजिम के साथ सेक्टर-38 में नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर बैठे थे। दीप के साथ मौजूद सिपाही कुछ दूरी पर था। इसी बीच प्रदीप ने देखा कि एक तेज रफ्तार बलेनो कार सेक्टर-39 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की तरफ आ रही है।
ड्रग्स तस्कर बाला के घर के आगे दीप चंद और प्रदीप ने कार सवारों को घेर लिया। बलेनो कार से उतरे एक युवक को दीप ने पकड़ लिया। सिपाही प्रदीप कार चालक को गाड़ी से नीचे उतारने की कोशिश करने लगा तो उसने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यह देखकर दीप ने पकड़े हुए युवक को आगे कर दिया तभी कार चालक ने प्रदीप पर दो राउंड फायर कर दिया लेकिन वह बच गए। इसके बाद दीप चंद अपनी पिस्टल निकाल आरोपी के पीछे भागे। इस दौरान उनकी ओर से पकड़ा आरोपी भागकर गाड़ी में बैठ गया। दीप ने कार के पास जाकर आरोपी पर फायर किया, लेकिन गोली नहीं चली। जब गोली नहीं चली तो उन्होंने पिस्टल से शीशे पर मारा लेकिन दोनों आरोपी कार में भागने में कामयाब हो गए। दीपक ने भागते समय कार की तरफ एक फायर किया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस पर फायरिंग मामला: सेक्टर-38 में चलाई थी गोलियां, दोनों आरोपी गिरफ्तार, लुधियाना से पकड़ा