in

चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए 14 भगौड़े: चेक बाउंस-चोरी और एनडीपीएस एक्ट में वांछित, पांच साल से फरार चल रहा था एक आरोपी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए 14 भगौड़े:  चेक बाउंस-चोरी और एनडीपीएस एक्ट में वांछित, पांच साल से फरार चल रहा था एक आरोपी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में फरार चल रहे भगौड़े गिरफ्तार।

चंडीगढ़ में चेक बाउंस, चोरी, एनडीपीएस, मारपीट जैसे केसों में कोर्ट द्वारा भगोड़ा करार दिए गए 14 आरोपियों को चंडीगढ़ पुलिस के पीओ एंड समन स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई समन स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शेर सिंह की अगुआई वाली टीम द्वारा की गई।

.

एनडीपीएस, धोखाधड़ी, चोरी और शराब तस्करी के केस दर्ज

एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी, आगजनी, चोरी और शराब तस्करी जैसे मामलों में भगोड़े घोषित किए गए 6 आरोपियों को पीओ एंड समन स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। इनमें गौरव उर्फ बिंदू सेक्टर 25 का रहने वाला है, जो 2021 के झगड़े और आगजनी के केस में भगोड़ा था। सेक्टर 56 निवासी रवि को शराब तस्करी के केस में कोर्ट ने 5 जुलाई को भगोड़ा घोषित किया था। मोहाली निवासी मोनिका उर्फ मोना को 2015 के धोखाधड़ी केस में मई 2024 में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था।

जंग बहादुर, जो सेक्टर 26 के पास रहता है, चोरी के 2 मामलों में आरोपी था और नवंबर 2024 में भगोड़ा घोषित किया गया। मलोया निवासी कुलदीप उर्फ मंडी को भी चोरी के केस में जुलाई 2025 में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया। वहीं सेक्टर 32 निवासी खुशी मल्होत्रा उर्फ सरस्वती 2012 में एनडीपीएस एक्ट के केस में भगोड़ा थी और वह 8 साल तिहाड़ जेल में भी काट चुकी है।

फरार भगौड़ा गिरफ्तार।

चेक बाउंस मामले में 8 गिरफ्तार

चेक बाउंस के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गांव बुडै़ल का रहने वाला प्रशांत शामिल है, जो 2021 के एक केस में भगोड़ा घोषित था। पंजाब के रोपड़ जिले का मंजीत सिंह मार्च 2025 से फरार चल रहा था। हरियाणा के यमुनानगर का सुमित भी चेक बाउंस केस में काफी समय से पुलिस से बच रहा था। चंडीगढ़ सेक्टर 45 का विकास खंडेलवाल 2024 से फरार था, वहीं हरियाणा के रेवाड़ी का अजय अरोड़ा भी लंबे समय से गैरहाजिर था।

आरोपी को लेकर जाती पुलिस।

आरोपी को लेकर जाती पुलिस।

मोहाली निवासी आदित्य कपूर पर चेक बाउंस के 2 मामलों में कोर्ट से भगोड़ा घोषित किया गया था। इसी तरह जीरकपुर की मीनाक्षी और लुधियाना निवासी विवेक कपिला को भी अदालत ने भगौड़ा घोषित किया था। इन सभी आरोपियों को इंस्पेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए 14 भगौड़े: चेक बाउंस-चोरी और एनडीपीएस एक्ट में वांछित, पांच साल से फरार चल रहा था एक आरोपी – Chandigarh News

4 साल में UPI से ₹1.63 करोड़ का लेनदेन:  सब्जी वाले को 29 लाख का GST नोटिस मिला, कहा- ताजी सब्जियां बेचना GST फ्री Business News & Hub

4 साल में UPI से ₹1.63 करोड़ का लेनदेन: सब्जी वाले को 29 लाख का GST नोटिस मिला, कहा- ताजी सब्जियां बेचना GST फ्री Business News & Hub

वी-गार्ड ने लॉन्च की एयरविज़ सीरीज़: दमदार और एनर्जी-एफिशिएंट बीएलडीसी पंखों का नया दौर शुरू Business News & Hub

वी-गार्ड ने लॉन्च की एयरविज़ सीरीज़: दमदार और एनर्जी-एफिशिएंट बीएलडीसी पंखों का नया दौर शुरू Business News & Hub