in

चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व DSP को 7 साल की सजा: एक लाख रुपए जुर्माना, संपत्ति विवाद में 40 लाख की रिश्वत मांगी थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व DSP को 7 साल की सजा:  एक लाख रुपए जुर्माना, संपत्ति विवाद में 40 लाख की रिश्वत मांगी थी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नीली टी शर्ट में पूर्व डीएसपी राम चंद्र मीणा और केएलजी होटल ग्रुप के मालिक अमन ग्रोवर।

40 लाख रुपए रिश्वत मामले में चंडीगढ़ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने यूटी पुलिस के निलंबित डीएसपी राम चंद्र मीणा को 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं दूसरे आरोपी केएलजी होटल ग्रुप के मालिक अमन ग्रोवर को 4 साल की सजा के

.

क्या है पूरा मामला समझिए… मामला 12 अगस्त 2015 का है, जब सीबीआई ने ट्रैप लगाकर इकोनॉमिक सेल के एसआई सुरेंद्र और बर्कले ऑटोमोबाइल्स के मालिक संजय दहूजा को 40 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जांच में डीएसपी मीणा और अमन ग्रोवर की संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया गया था।

#

केएलजी होटल ग्रुप के मालिक अमन ग्रोवर की सास दीपा दुग्गल ने 12 दिसंबर 2014 को इकोनॉमिक सेल में एक संपत्ति विवाद में गुरकिरपाल सिंह चावला, जगजीत कौर चावला और हमरीत सिंह चावला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।

इसके बाद अमन ग्रोवर ने आरोपी पक्ष से संपर्क कर मामले में समझौते के लिए 5 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जो बाद में 70 लाख रुपए तक तय हुई। लेकिन रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई तक पहुंच गई, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।

एक आरोपी की मौत, दूसरा बना सरकारी गवाह इस मामले में आरोपी एसआई सुरेंद्र की मौत हो चुकी है, जबकि संजय दहूजा को सीबीआई ने सरकारी गवाह बना लिया। जांच के दौरान इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह को भी सरकारी गवाह बनाया गया। सीबीआई ने 2,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें 30 गवाहों को सूचीबद्ध किया गया था।

[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस के पूर्व DSP को 7 साल की सजा: एक लाख रुपए जुर्माना, संपत्ति विवाद में 40 लाख की रिश्वत मांगी थी – Chandigarh News

ChatGPT से अब फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style इमेज, यह है पूरा प्रॉसेस – India TV Hindi Today Tech News

ChatGPT से अब फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style इमेज, यह है पूरा प्रॉसेस – India TV Hindi Today Tech News

Fresh pro-monarchy rally turns violent in Nepal, resulting in casualties Today World News

Fresh pro-monarchy rally turns violent in Nepal, resulting in casualties Today World News