in

चंडीगढ़ पुलिस-केंद्रीय राज्य मंत्री के सुरक्षाकर्मी भिड़े: पंजाब CM से मिलने जा रहे थे बिट्‌टू; रोकने पर बोले- गालियां दीं, गृह विभाग को शिकायत दूंगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस-केंद्रीय राज्य मंत्री के सुरक्षाकर्मी भिड़े:  पंजाब CM से मिलने जा रहे थे बिट्‌टू; रोकने पर बोले- गालियां दीं, गृह विभाग को शिकायत दूंगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने पायलट गाड़ी के ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने जा रहे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू की सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों के बीच हाथापाई हो गई। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने परमिशन न होने का हवाला देते हुए बिट्‌टू के काफिला को रुकवा दिया। इ

.

अधिकारियों ने पायलट गाड़ी के ड्राइवर को जबरन उतारने की कोशिश की। बिट्‌टू गाड़ी से उतरकर आए तो पुलिस अधिकारी तब भी सिक्योरिटी से भिड़ते रहे। बिट्‌टू ने कहा कि इन्होंने गालियां दीं। अगर मुझे डिटेन करना है तो कर लो। मैं गृह विभाग को शिकायत दूंगा।

पायलट गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि वह हमें गृह मंत्रलाय ने भेजा हुआ है।

रास्ता ब्लॉक करने को लेकर हुआ विवाद पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अधिकारी कह रहे हैं कि आपने रास्ता ब्लॉक कर रखा है। इसके बाद अधिकारियों और ड्राइवर के बीच हाथापाई हो जाती है। पायलट गाड़ी का ड्राइवर पुलिस अधिकारियों से कहता है कि गृह मंत्रालय ने उन्हें (बिट्‌टू) सिक्योरिटी दे रखी है। हमें कैसे उन्हें अकेला छोड़ सकते हैं? उन्हें कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा? हमें गृह मंत्रालय ने भेजा हुआ है।

हम ड्यूटी कर रहे हैं। हमारी ऑल इंडिया ड्यूटी है। इस पर अधिकारी कहते हैं कि आप अपनी डयूटी करो और हमें अपनी ड्यूटी करने दो। आप इस तरह रास्ता ब्लॉक नहीं कर सकते।

DSP बोले- बिट्‌टू के पास परमिशन नहीं थी चंडीगढ़ पुलिस के DSP उदयपाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिटटू पंजाब CM के आवास पर जा रहा थे, जब उससे मिलने की परमिशन को लेकर पूछा गया, तो पता चला कि उनके पास परमिशन नहीं थी। जिसके बाद उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस-केंद्रीय राज्य मंत्री के सुरक्षाकर्मी भिड़े: पंजाब CM से मिलने जा रहे थे बिट्‌टू; रोकने पर बोले- गालियां दीं, गृह विभाग को शिकायत दूंगा – Chandigarh News

NIA ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में की 3 और गिरफ्तारी, ISI को बेच रहे थे जानकारी – India TV Hindi Politics & News

NIA ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में की 3 और गिरफ्तारी, ISI को बेच रहे थे जानकारी – India TV Hindi Politics & News

पीरियड्स को लेकर जागरूकता! कलाधारा ग्रुप ने छात्राओं को किया शिक्षित Haryana News & Updates

पीरियड्स को लेकर जागरूकता! कलाधारा ग्रुप ने छात्राओं को किया शिक्षित Haryana News & Updates