[ad_1]
चंडीगढ़ सेक्टर 38 में हुई चोरी मामले में अनट्रेस रिपोर्ट खारिज।
चंडीगढ़ सेक्टर-38बी स्थित एक घर से 35 तोले सोने और डायमंड ज्वेलरी की चोरी के 4 साल पुराने मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई अनट्रेस रिपोर्ट को चंडीगढ़ जिला अदालत ने खारिज कर दिया है और मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं। अदालत ने कहा है
.
पीड़ित सिमरजोत कौर खुद वी.सी. के माध्यम से कोर्ट में पेश हुईं और पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर आपत्ति जताई। उन्होंने अदालत को बताया कि केस की एफआईआर उन्होंने दर्ज करवाई थी और उन्हें इस रिपोर्ट से कोई सहमति नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की ठीक से जांच नहीं की गई और आज तक आरोपी तक नहीं पहुंचा गया।
पुलिस स्टेशन 39 चंडीगढ़।
2021 में हुई थी लाखों की चोरी
सिमरजोत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने बेटे के साथ सैक्टर-38बी में रहती हैं। 16 जुलाई 2021 को सुबह 9.10 बजे वह ऑफिस चली गई थीं। दोपहर करीब 1.10 बजे उनका बेटा खाना लेने घर लौटा तो देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। अंदर जाने पर गोदरेज की अलमारी टूटी पाई गई, जिसमें रखे लाखों रुपए के गहने और कीमती सामान चोरी हो चुका था।
जांच में सामने आया कि चोर घर से 25 जोड़ी ईयर रिंग्स, 10 सोने की अंगूठियां, और सोने व डायमंड के 8 कड़े लेकर फरार हो गए थे। इनका कुल वजन लगभग 35 तोले बताया गया। चोरी के तुरंत बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना-39 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस की अनट्रेस रिपोर्ट खारिज: कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, 4 साल बाद नहीं मिला सुराग, 35 तोले सोना और डायमंड ज्वेलरी चोरी – Chandigarh News