[ad_1]
चंडीगढ़ के अपराधियों की गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने डिजिटल हथियार तैयार किया है। अब अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड एक क्लिक पर पुलिस अधिकारियों के सामने होगा।
एसएसपी कंवरदीप कौर की अगुवाई में चंडीगढ़ पुलिस ने ई-बीट बुक को अपग्रेड कर इसमें ‘क्रिमिनल वॉच’ नामक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर में शहर के 4800 अपराधियों की क्राइम कुंडली तैयार कर अपलोड की गई है। इससे हर थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों का रियल टाइम डाटा मिलेगा। जिससे अपराधियों पर नजर रखने के साथ-साथ शिकंजा कसा जाएगा।
क्रिमिनल वॉच में दर्ज रहेगा कि कोई अपराधी कहां रह रहा है, उसकी आमदनी का स्रोत क्या है। जेल से बाहर आने के बाद वह कहां घूम रहा है और किस गतिविधि में शामिल है। यह फीचर हर बीट बॉक्स इंचार्ज के मोबाइल में मौजूद ई-बीट बुक से जुड़ा होगा। किसी अधिकारी की पोस्टिंग बदलते ही नया कर्मचारी क्रिमिनल वॉच खोलकर इलाके में मौजूद अपराधियों की पूरी कुंडली देख सकेगा।
एसएचओ, डीएसपी और एसएसपी सीधे देख सकेंगे क्राइम कुंडली
बीट बॉक्स इंचार्ज ही नहीं, थाना प्रभारी (एसएचओ), डीएसपी और एसएसपी तक सीधे अपराधियों की क्राइम कुंडली देख सकेंगे। पहले यह जानकारी एमओवी ब्रांच से मैन्युअली रिपोर्ट बनवाकर मंगवानी पड़ती थी, जिसमें समय लगता था। अब एक क्लिक पर अपराधियों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड सामने होगा।
क्रिमिनल वॉच से ऐसे मिल रही पुलिस को मदद
स्वतंत्रता दिवस-2025 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस आए दिन कॉलोनियों में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ई बीट बुक में दर्ज क्रिमिनल वॉच से अपराधियों का बायो डेटा निकालकर जांच कर रही है। हाल ही में पुलिस ने बापूधाम में पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी में पुलिस टीमों ने कुल 940 घरों की जांच की और 80 बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन किया। इस दौरान 20 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही पुलिस ने 92 वाहनों की जांच की जिनमें पांच वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा मलोया, धनास, सेक्टर 25, मौलीजागरां में भी इसी तरह तलाशी अभियान चलाए जा चुके हैं।
क्रिमिनल वॉच की मदद से की जांच
चंडीगढ़ पुलिस ने 11 जुलाई से 19 जुलाई 2025 के बीच शहर के कई इलाकों में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन के तहत अभियान चलाया। इसमें करीब 800 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान के लिए 91 नाके लगाए गए। पुलिस ने क्रिमिनल वॉच की मदद से अपराधियों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 6400 घरों की तलाशी ली। जेल से छूटकर आए और आपराधिक मामलों में शामिल रहे 1440 लोगों की जांच की। 1053 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जिसमें 743 वाहनों की चेकिंग कर 102 जब्त किए। इसके अलावा पुलिस ने 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ई-बीट बुक में क्रिमिनल वॉच फीचर जोड़ा गया है। इसमें शहर के 4800 अपराधियों का रिकॉर्ड डिजिटली दर्ज किया गया है। यह सिस्टम पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने और अपराधियों पर पैनी नजर रखने में मदद करेगा। -एसएसपी कंवरदीप कौर, चंडीगढ़
[ad_2]
चंडीगढ़ पुलिस का डिजिटल हथियार: एक क्लिक पर मिलेगी 4800 अपराधियों की क्राइम कुंडली, ई-बीट बुक को किया अपग्रेड


