{“_id”:”68075b75ca1f857981056c64″,”slug”:”fake-data-scam-in-chandigarh-pgi-himcare-ayushman-yojna-2025-04-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ पीजीआई में फर्जी डाटा का खेल: मास्टरमाइंड के मोबाइल ने उगला बड़ा राज, अधिकारियों की मिलीभगत आई सामने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18 फरवरी को पीजीआई के अमृत फार्मेसी में काम करने वाला सनप्रीत एक संदिग्ध व्यक्ति रमन को संदेह के आधार पर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में लेकर आया था। वह यूरोलॉजी वार्ड की आयुष्मान भारत इंडेंट बुक का उपयोग कर रहा था।
चंडीगढ़ पीजीआई – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
चंडीगढ़ पीजीआई में आयुष्मान कार्ड व हिम केयर योजना के तहत मरीजों का फर्जी डाटा तैयार कर अमृत फार्मेसी से करोड़ों रुपये की दवाइयां लेकर ब्रदर्स कैमिस्ट शॉप पर बेचने के मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
Trending Videos
यूटी पुलिस की जांच टीम ने घोटाले के मास्टरमाइंड दुर्लभ के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकाली तो उसमें हिम केयर व पीजीआई के कई अधिकारियों के नंबर सामने आए हैं। इसके अलावा दुर्लभ हिम केयर के ही एक कर्मी के जरिए हिमाचल के अधिकारियों के साथ संपर्क में था ताकि उनके बिल आसानी से पास होते रहे। दुर्लभ के मोबाइल फोन की चैटिंग रिकवर करने के लिए उसके फोन की लैब में जांच की जा रही है। वहीं, जांच टीम ने पीजीआई प्रशासन से यहां पिछले एक साल में आयुष्मान व हिम केयर के जरिए इलाज करवाने वाले मरीजों को डाटा तलब किया है। लेकिन अभी तक डाटा जांच टीम को उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
#
[ad_2]
चंडीगढ़ पीजीआई में फर्जी डाटा का खेल: मास्टरमाइंड के मोबाइल ने उगला बड़ा राज, अधिकारियों की मिलीभगत आई सामने