[ad_1]
चंडीगढ़ यूटी के नवनियुक्त चीफ सेक्रेटरी राजेश प्रसाद।
चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी बनाए गए एच. राजेश प्रसाद देर शाम ट्राईसिटी पहुंचे हैं। उन्हें यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह पंजाब राज भवन पहुंचे और गर्वनर गुलाब चंद कटारिया से भेंट की है।
.
एच राजेश प्रसाद सबसे पहले वह यूटी स्टेट गेस्ट हाउस सेक्टर 6 पहुंचे थे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद वह राजभवन पहुंचे और राजपाल से भेंट कर उनकी बेस्ट विशेज ली।
वह कल यानि बुधवार को चंडीगढ़ यूटी के चीफ सेक्रेटरी के तौर पर आफिशियल जॉयनिंग करेंगे। उन्हें 4 अक्तूबर को यहां पर चीफ सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्हें दिल्ली चीफ सेक्रेटरी लगाए गए राजीव वर्मा की जगह नियुक्त किया गया है।
गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से भेंट करते हुए नवनियुक्त चीफ सेक्रेटरी एच राजेश प्रसाद।
कौन हैं एच राजेश प्रसाद एच राजेश प्रसाद को चंडीगढ़ का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर में पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (PDD) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। राजेश प्रसाद अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम यूनियन टेरिटरी (AGMUT) कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी हैं। प्रसाद राजीव वर्मा की जगह लेंगे।
राजीव वर्मा का 28 सितंबर को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद 2005 बैच के हरियाणा कैडर के IAS अधिकारी मनदीप बराड़ को चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यूटी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर लेते नवनियुक्त चीफ सेक्रेटरी एच राजेश शर्मा।
यहां 3 पॉइंट में जाने एच राजेश प्रसाद के बारे में
- कर्नाटक में जन्म, सबसे पहले अरुणाचल में नियुक्त हुए: राजेश का जन्म 1 जून 1967 को कर्नाटक में हुआ। उन्होंने बीकॉम, एलएलबी और IGNOU और पुंडुचेरी यूनिवर्सिटी से फाइनेंस एवं पब्लिक मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। वह सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में जिला कलेक्टर नियुक्त हुए।
- साउथ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर भी रहे: इसके बाद वह साउथ दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर भी रहे। दिल्ली प्रशासन में रहते हुए उन्होंने शहरी विकास, व्यापार एवं कर विभाग में आयुक्त का पद संभाला। इसके बाद दिल्ली के शिक्षा विभाग और शहरी विकास विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी।
- 2022 में जम्मू-कश्मीर में हुआ तबादला: उन्होंने चांदनी चौक के रि- डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के चीफ नोडल ऑफिसर के रूप में कार्य किया। इसके बाद सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने उनका तबादला जम्मू-कश्मीर कर दिया। यहां उन्हें पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (PDD) का प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया।
[ad_2]
चंडीगढ़ पहुंचे नए चीफ सेक्रेटरी एच राजेश प्रसाद: गवर्नर गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की, औपचारिक तौर पर संभालेंगे जिम्मेदारी – Chandigarh News