in

चंडीगढ़-पंजाब के 7 जिलों में कोल्ड-वेव अलर्ट: दिसंबर-2024 में 126% बरसे बादल; 4 जनवरी से साल की पहली बारिश के आसार, किसान खुश – Amritsar News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़-पंजाब के 7 जिलों में कोल्ड-वेव अलर्ट:  दिसंबर-2024 में 126% बरसे बादल; 4 जनवरी से साल की पहली बारिश के आसार, किसान खुश – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब-चंडीगढ़ में आज एक बार फिर मौसम विभाग ने कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुछ दिनों से धूप ना खिलने के कारण पूरे राज्य का दिन का तापमान अभी भी सामान्य से 1.8 डिग्री कम बना हुआ है। लेकिन आने वाले दो दिन राहत के रहने वाले हैं। लेकिन 4 जनवरी से

.

मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में हालात सामान्य रहने वाले हैं और यहां वैदर कंडीशन नॉर्मल रहेगी। वहीं पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में कोल्ड-वेव को लेकर अलर्ट जारी है। अन्य जिलों में हालात सामान्य रहेंगे और मौसम विभाग की तरफ से अन्य किसी भी जिले के लिए चेतावनी जारी नहीं की गई है।

पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान।

4 जनवरी से एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

4 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसका असर वेस्टल हिमालया की पहाड़ियों के अलावा समतल इलाकों में भी होगा। 4 जनवरी के पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।

वहीं, 5-6 जनवरी को भी पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश के असार बन रहे हैं। अगर ये पश्चिमी विक्षोभ ने जोर पकड़ा तो ये साल की पहली बारिश होगी। वहीं, दिसंबर महीने में पंजाब में सामान्य से 126 फीसदी अधिक बारिश हुई है। दिसंबर महीने में सामान्यता 10.9 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस सल अभी तक 24.7 एमएम बारिश हो चुकी है।

गेहूं की फसल के लिए अच्छी है बारिश

पंजाब में 34 लाख हैक्टेर में गेहूं को बीजा गया है। दिसंबर में हुई बारिश के बाद किसान काफी खुश हैं। किसानों का मानना है कि दिसंबर-जनवरी में बारिश गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छी होती है। इससे गेहूं का सिट्‌टा सुखेगा नहीं और अच्छे आकार में होगा।

पंजाब-चंडीगढ़ का बीते दिन का शहरों का तापमान।

पंजाब-चंडीगढ़ का बीते दिन का शहरों का तापमान।

चंडीगढ़- पंजाब के शहरों का मौसम

चंडीगढ़- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।

अमृतसर- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।

जालंधर- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।

लुधियाना- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है।

पटियाला- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 9 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।

मोहाली- आसमान में हल्के बादल छाएंगे। तापमान 10 से 17 डिग्री के बीच रह सकता है।

[ad_2]
चंडीगढ़-पंजाब के 7 जिलों में कोल्ड-वेव अलर्ट: दिसंबर-2024 में 126% बरसे बादल; 4 जनवरी से साल की पहली बारिश के आसार, किसान खुश – Amritsar News

अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा:  10 की मौत, 35 घायल; पुलिस कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया Today World News

अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक से रौंदा: 10 की मौत, 35 घायल; पुलिस कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया Today World News

Kurukshetra News: ऊर्जा लेखन परीक्षण योजना से होगी ऊर्जा और पैसों की बचत Latest Haryana News

Kurukshetra News: ऊर्जा लेखन परीक्षण योजना से होगी ऊर्जा और पैसों की बचत Latest Haryana News