{“_id”:”6805b45f51692358ac005a41″,”slug”:”chandigarh-municipal-corporation-budget-problem-150-crores-liability-2025-04-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ निगम की हालत: केंद्र से 200 करोड़ भी आ जाए तो भी दूर नहीं होगी कंगाली…150 करोड़ की देनदारी सिर पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
इस बार नगर निगम ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1864.92 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इसमें कर्मचारियों का वेतन, भत्ते, पेंशन न अन्य देने में 1197 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे। इस बार नगर निगम का जितना वेतन और अन्य भत्तों में खर्च होगा उतना पैसा भी ग्रांट और अन्य मदों को जोड़कर नहीं हो पा रहा है।
चंडीगढ़ नगर निगम – फोटो : फाइल
Trending Videos
विस्तार
चंडीगढ़ नगर निगम के लिए मेयर हरप्रीत काैर बबला और अधिकारियों ने केंद्र सरकार से 200 करोड़ रुपये का बजट मांगा है। इसको लिए पिछले दो महीने से लगातार प्रयास चल रहा है। यहां तक की इसके लिए मेयर देश के गृहमंत्री अमित शाह से भी गुहार लगा चुकी हैं। अब बजट मिलने में परेशानी और विकास कार्य ठीक से न होने से नाराज मेयर समेत भाजपा के सभी पार्षदों ने इस्तीफे की चेतावनी दे डाली है।
Trending Videos
#
[ad_2]
चंडीगढ़ निगम की हालत: केंद्र से 200 करोड़ भी आ जाए तो भी दूर नहीं होगी कंगाली…150 करोड़ की देनदारी सिर पर