in

चंडीगढ़ नगर निगम की आज जनरल हाउस मीटिंग: सीवरेज सेस 20% से बढ़कर 30% करेगा, 11 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नगर निगम की आज जनरल हाउस मीटिंग:  सीवरेज सेस 20% से बढ़कर 30% करेगा, 11 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ नगर निगम पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसे दूर करने के लिए निगम द्वारा सीवरेज सेस 20% से बढ़ाकर 30% किया जाएगा, जिससे सालाना 11 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वसूली होगी। चंडीगढ़ नगर निगम की जनरल हाउस मीटिंग आज है, जिसके लिए निगम ने सप

.

जनता पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ लालडोरा से बाहर रहने वालों को पानी के टेम्परेरी कनेक्शन देने की तैयारी की जा रही है, जबकि दूसरा प्रस्ताव शहरवासियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालेगा। नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण राजस्व बढ़ाने के लिए सीवरेज सेस को 20% से बढ़ाकर 30% करने का एजेंडा शामिल किया गया है।

अब पूरे शहर में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स के पानी के बिल का 30% और होटल, कमर्शियल बिल्डिंग्स, इंस्टीट्यूशन्स व अन्य कैटेगरी के लिए भी पानी की खपत के बिल का 30% सीवरेज सेस के रूप में लिया जाएगा। इस बढ़ोतरी से नगर निगम को हर साल करीब 11 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। प्रशासन ने 2023 में एक नोटिफिकेशन जारी कर सीवरेज सेस को 30% से घटाकर 25% कर दिया था। वर्ष 2023-24 के बाकी बचे समय में इसे 20% कर दिया गया था।

लालडोरा के बाहर मिलेंगे टेम्परेरी वॉटर कनेक्शन चंडीगढ़ नगर निगम पहले भी 22 गांवों में लालडोरा के बाहर रहने वालों को टेम्परेरी वॉटर कनेक्शन देने का प्रस्ताव प्रशासन को भेज चुका है, लेकिन इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली। इस पर आपत्ति जताई गई थी कि ये अवैध निर्माण हैं, इसलिए निगम के पास इन लोगों को पानी का कनेक्शन देने का कोई अधिकार नहीं है।

हालांकि, 2,563 ऐसे परिवार हैं जो हर रोज पीने व अन्य जरूरतों के लिए पानी की व्यवस्था करते हैं। अगर निगम इनको टेम्परेरी कनेक्शन देता है, तो इससे लगभग 3 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। इस मुद्दे को मेयर हरप्रीत कौर बबला ने प्रशासक की एडवाइजरी काउंसिल में उठाया था। दो दिन पहले ही सांसद मनीष तिवारी ने भी प्रशासक से मांग की थी कि इन परिवारों को पानी के कनेक्शन दिए जाएं।

हालांकि, टेम्परेरी कनेक्शन लेने के लिए संबंधित परिवार को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:

1. प्लॉट की ओनरशिप रजिस्ट्री, जीपीए, सब-जीपीए के दस्तावेज देने होंगे।

2. वन टाइम कंस्ट्रक्शन चार्ज देना होगा।

3. सीवरलाइन या सेप्टिक पिट को लेकर एफिडेविट देना होगा।

[ad_2]
चंडीगढ़ नगर निगम की आज जनरल हाउस मीटिंग: सीवरेज सेस 20% से बढ़कर 30% करेगा, 11 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी – Chandigarh News

Sonipat News: आयकुस की टीम ने 70 रन से जीता मुकाबला Latest Haryana News

Sonipat News: आयकुस की टीम ने 70 रन से जीता मुकाबला Latest Haryana News

PM सुरक्षा चूक मामले में स्पीकर से मिले किसान:  बोले- झूठा केस दर्ज किया गया, 21 फरवरी को 3 बॉर्डरों पर श्रद्वाजंंलि समारोह – Punjab News Chandigarh News Updates

PM सुरक्षा चूक मामले में स्पीकर से मिले किसान: बोले- झूठा केस दर्ज किया गया, 21 फरवरी को 3 बॉर्डरों पर श्रद्वाजंंलि समारोह – Punjab News Chandigarh News Updates