in

चंडीगढ़ नई अनाज मंडी की ई-नीलामी पर आढ़ती नाराज: सोमवार को हाईकोर्ट में करेंगे याचिका दायर, कार्यरत आढ़तियों को दी जाए प्राथमिकता – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ नई अनाज मंडी की ई-नीलामी पर आढ़ती नाराज:  सोमवार को हाईकोर्ट में करेंगे याचिका दायर, कार्यरत आढ़तियों को दी जाए प्राथमिकता – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर 26 सब्जी मंडी के आढ़तियों ने एतराज जताया है और सेक्टर 39 में नई अनाज मंडी की 23 दुकानों की ई-नीलामी के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को याचिका दायर करने जा रहे हैं। आढ़तियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ स्ट

.

सब्सिडी दर पर दुकानें आवंटित की जाएं

आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन को पहले से कार्यरत आढ़तियों को सब्सिडी दर पर दुकानें आवंटित करनी चाहिए। बिना किसी स्पष्ट नीति के नीलामी प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती। बाहरी लोगों को नीलामी में शामिल होने से रोका जाए और पुराने व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाए।

3 मार्च से नीलामी प्रक्रिया शुरू

यूटी प्रशासन ने सेक्टर 26 अनाज मंडी को स्थानांतरित करने की योजना के तहत 3 मार्च से नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी। इस बार नीलामी आम जनता के लिए भी खुली रखी गई है, जिससे आढ़ती नाराज हैं। वहीं, यूटी मंडी बोर्ड ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी है ताकि अदालत प्रशासन की बात सुने बिना कोई आदेश न दे सके।

#

मंडी बनाने की योजना 2002 में बनी

सेक्टर 39 में अनाज मंडी बनाने की योजना 2002 में बनी थी, ताकि सेक्टर 26 मंडी में बढ़ती भीड़ को कम किया जा सके। लेकिन विरोध के चलते 92 दुकानों की नीलामी अब तक पूरी नहीं हो सकी। इस साल जनवरी में यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने 92 में से 46 दुकानों की नीलामी को मंजूरी दी थी। फिलहाल, प्रशासन ने पहले 23 दुकानों की नीलामी करने का फैसला किया है।

ई-नीलामी प्रक्रिया पर जताई आपत्ति

यूटी प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-नीलामी प्रक्रिया जारी है। इसे लेकर भी व्यापारियों ने आपत्ति जताई है। इच्छुक लोग 24 मार्च तक अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं, जबकि नीलामी 28 से 31 मार्च तक चलेगी। प्रत्येक दुकान 120 वर्ग गज की होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 3.70 करोड़ रुपये तय की गई है। खास बात यह है कि दुकानें फ्री होल्ड की बजाय 99 साल की लीज पर दी जाएंगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ नई अनाज मंडी की ई-नीलामी पर आढ़ती नाराज: सोमवार को हाईकोर्ट में करेंगे याचिका दायर, कार्यरत आढ़तियों को दी जाए प्राथमिकता – Chandigarh News

PM सूर्य घर योजना में 10 लाख सोलर प्लांट लगे:1 करोड़ है टारगेट, स्कीम से घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली और ₹15,000 सालाना इनकम Business News & Hub

PM सूर्य घर योजना में 10 लाख सोलर प्लांट लगे:1 करोड़ है टारगेट, स्कीम से घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली और ₹15,000 सालाना इनकम Business News & Hub

Pakistan Blast: एक और धमाके से दहला पाकिस्तान, सुरक्षा बलों की कई बसों में भीषण ब्लास्ट; 90 सैनिकों की मौत – India TV Hindi Today World News

Pakistan Blast: एक और धमाके से दहला पाकिस्तान, सुरक्षा बलों की कई बसों में भीषण ब्लास्ट; 90 सैनिकों की मौत – India TV Hindi Today World News