in

चंडीगढ़ देश के चुनिंदा 152 शहरों में शामिल: बना नक्शा प्रोजेक्ट का हिस्सा रिकॉर्ड होंगे डिजिटल, रुकेगा भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ देश के चुनिंदा 152 शहरों में शामिल:  बना नक्शा प्रोजेक्ट का हिस्सा रिकॉर्ड होंगे डिजिटल, रुकेगा भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ हुआ देश के चुनिंदा 152 शहरों में शामिल।

#

चंडीगढ़ देश के उन चुनिंदा 152 शहरों में शामिल हुआ है, जहां भारत सरकार का नक्शा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। यह प्रोजेक्ट जमीन से जुड़े रिकॉर्ड को डिजिटली बनाने के लिए शुरू किया गया है। नक्शा का पूरा नाम है – नेशनल जियोस्पेशल नॉलेज-बेस्ड लैंड सर्वे ऑफ

.

इस योजना का मकसद है – शहरी इलाकों की जमीनों का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना, जमीनों की पैमाइश नई तकनीक से करना, संपत्ति विवादों को खत्म करना, रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा देना है।

निशांत यादव, डीसी चंडीगढ़ (नोडल अधिकारी)।

देखिए यहां पर होगा सर्वे

चंडीगढ़ में इस प्रोजेक्ट के तहत 5 गांव और सेक्टर-2 से लेकर सेक्टर-17 (सेक्टर 13 को छोड़कर) तक सर्वे होगा। जिन गांवों में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, उनके नाम हैं – सारंगपुर, बुड़ैल, कजहेड़ी, पलसोरा और अटावा। कुल मिलाकर 30.61 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और करीब 1.47 लाख की आबादी इस दायरे में शामिल है।

इस काम में ड्रोन से ली गई तस्वीरें, मैदानी सर्वे, और GIS (जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे जमीनों की लोकेशन, सीमा और मालिकाना हक की पूरी जानकारी डिजिटल रूप में रिकॉर्ड की जाएगी।

शहरों में तेजी से बढ़ते विकास, जमीन के बढ़ते दाम, आए दिन होने वाले जमीन विवाद, प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त में परेशानी, और लोन लेने में आ रही दिक्कतों की वजह से जमीनों का सही और पारदर्शी रिकॉर्ड रखना बेहद जरूरी हो गया है।

ये होगा फायदा

जमीन से जुड़े विवाद कम होंगे

घर या जमीन खरीदना-बेचना आसान होगा

नगर निगम को टैक्स कलेक्शन में मदद मिलेगी

सरकार की योजनाएं बेहतर तरीके से लागू होंगी

बैंक से लोन लेना आसान होगा

जनता का सरकारी व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा

भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा रुकेगा

[ad_2]
चंडीगढ़ देश के चुनिंदा 152 शहरों में शामिल: बना नक्शा प्रोजेक्ट का हिस्सा रिकॉर्ड होंगे डिजिटल, रुकेगा भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा – Chandigarh News

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के डिजिटल राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीदे:  टीवी राइट्स सोनी के पास; 20 जून से शुरू होगी 5 टेस्ट की सीरीज Today Sports News

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के डिजिटल राइट्स जियोहॉटस्टार ने खरीदे: टीवी राइट्स सोनी के पास; 20 जून से शुरू होगी 5 टेस्ट की सीरीज Today Sports News

35 पैसे की बढ़त के साथ 85.10 पर बंद हुआ रुपया, लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई करेंसी Business News & Hub

35 पैसे की बढ़त के साथ 85.10 पर बंद हुआ रुपया, लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई करेंसी Business News & Hub