in

चंडीगढ़ डिप्टी मेयर बोलीं- मेयर के साथ मिलकर करेंगे काम: क्लीन सिटी बनाने पर फोकस, बिना परमिट ऑटो चलाने और रेहड़ी लगाने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ डिप्टी मेयर बोलीं- मेयर के साथ मिलकर करेंगे काम:  क्लीन सिटी बनाने पर फोकस, बिना परमिट ऑटो चलाने और रेहड़ी लगाने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता।

चंडीगढ़ में मेयर भाजपा पार्टी से हैं, वहीं डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर कांग्रेस से हैं। ये संगम क्या दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहा। नगर निगम कार्यालय में कैसा रहा पहला दिन जानिए कांग्रेस पक्ष की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता से…

.

कामकाज में बीता पहला दिन तरुणा मेहता ने कहा कि उनका पहला दिन चार्ज लेने के बाद कामकाज और वार्ड के लोगों से मिलने में बीता, कुछ लोग बधाई देने पहुंचे तो कुछ ने शिकायतें भी दीं। वहीं भाजपा की मेयर हरप्रीत कौर भी कार्यकारी मीटिंग का हिस्सा रहीं।

क्या समन्वय रहेगा दोनों पार्टियों के लीडरों का तरुणा का कहना था कि वे मेयर के साथ तालमेल में काम करेंगी यही सोच सीनियर डिप्टी मेयर बंटी की भी है। “मेयर को भी हमें साथ लेकर चलना चाहिए, उन्हें पार्टी से हटकर चंडीगढ़ के विकास के लिए हमारे सुझावों और अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए।”

डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, कांग्रेस।

शहर में बढ़ रही गंदगी पर क्या बोलीं डिप्टी मेयर उन्होंने बताया कि शहर को 65 करोड़ बढ़ा के देने पर, बजट से कोई खास फायदा नहीं होगा। क्योंकि शहर पर पहले से कुछ सौ करोड़ के आस-पास का कर्ज है। तो इस बजट में वह विकास के काम और साफ सफाई कैसे करवा पाएंगे। उन्होंने इस बजट को हाथ में दिया गया झुनझुना बता दिया। बोलीं कि चंडीगढ़ पहले सबसे क्लीन सिटी था, लेकिन 66 वें और फिर अब 11 वें नंबर पर आ गया है। लेकिन इस पर लगातार काम करना चाहिए था।

मेयर हरप्रीत कौर बाबला. भाजपा।

मेयर हरप्रीत कौर बाबला. भाजपा।

शहर में बढ़ रहे हैं ऑटो रिक्शा और स्ट्रीट वेंडर तरुणा बोलीं शहर में ऑटो रिक्शा भी बढते जा रहे हैं इसका ब्योरा लेकर वह रिलेटेड ऑथोरिटीज से भी बात करेंगी। उन्होंने बताया कि यह देखना होगा कि कितने ऑटो बिना परमिट या बिना जरूरी कागजात के चल रहे हैं। इसके अलावा जिन डिलीवरी वेंडर के पास जरूरी कागज के बगैर रेहड़ी फड़ी या ठइया लगा रहे हैं वह भी चिंता का विषय है।

जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर, कांग्रेस।

जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर, कांग्रेस।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ एमसी में भाजपा और कांग्रेस की बेशक मिली जुली गवर्नेंस रहेगी लेकिन इसका असर चंडीगढ़ पर नहीं पड़ने देंगे और मेयर के साथ मिलकर काम कर के दिखाएंगे। उन्हें उम्मीद और विश्वास है कि मेयर हरप्रीत कौर बाबला जैसी उत्साही लेडी उनका हर कदम पर साथ देंगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ डिप्टी मेयर बोलीं- मेयर के साथ मिलकर करेंगे काम: क्लीन सिटी बनाने पर फोकस, बिना परमिट ऑटो चलाने और रेहड़ी लगाने पर होगी कार्रवाई – Chandigarh News

गिल बोले- एक सीरीज टीम का फॉर्म डिसाइड नहीं करती:  कई प्लेयर्स जिन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्म किया; इंग्लैंड से पहला वनडे 6 फरवरी को Today Sports News

गिल बोले- एक सीरीज टीम का फॉर्म डिसाइड नहीं करती: कई प्लेयर्स जिन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्म किया; इंग्लैंड से पहला वनडे 6 फरवरी को Today Sports News

‘हमने शीशमहल नहीं देश को बनाया है’, बिना नाम लिए PM मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना – India TV Hindi Politics & News

‘हमने शीशमहल नहीं देश को बनाया है’, बिना नाम लिए PM मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना – India TV Hindi Politics & News