in

चंडीगढ़ ठेके बिड में लगाए फेक डॉक्यूमेंट, 2 पर FIR: 6 करोड़ की ठगी, एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कलेक्टर ने दी शिकायत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ ठेके बिड में लगाए फेक डॉक्यूमेंट, 2 पर FIR:  6 करोड़ की ठगी, एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कलेक्टर ने दी शिकायत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित आर्थिक अपराध शाखा।

चंडीगढ़ शराब के ठेके की बिड में फेक डॉक्यूमेंट लगाकर एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को 6 करोड़ से ज्यादा का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा खुद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कलेक्टर ने किया है।

.

पिछले साल शराब के ठेकों की बोली के दौरान चंडीगढ़ सेक्टर 37 डी के शराब के ठेके की बोली लगी थी और ये बोली पंजाब के जिला होशियारपुर रामपुर, झंझोवाल, मेहंडोवाल कला, निवासी गुरिंदर सिंह एंड ब्रदर जुझार सिंह ने लगाई थी 6 करोड़ 51 लाख 2 हजार 307 रुपए और इन्होंने शराब का ठेका ले लिया था और एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को संबंधित सभी दस्तावेज जमा करवा दिए थे।

नियमों के मुताबिक, बोली लगने के बाद जितने में शराब का ठेका बिकता है उसका 5% पहले एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को जमा करवाना पड़ता है, उसी के चलते गुरिंदर सिंह एंड ब्रदर कंपनी ने 32 लाख 60 हजार रुपए जमा करवा दिए।

बैंक गारंटी निकली फर्जी एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की ओर से बाद में जब संबंधित जमा करवाए गए सभी दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि जो बैंक गारंटी लगाई गई है वो फेक है, जिसके बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कलेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ द्वारा गुरिंदर सिंह एंड ब्रदर जुझार सिंह की शिकायत चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) दी।

#

जांच के बाद एफआईआर दर्ज ईओडब्ल्यू के मुताबिक एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कलेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ द्वारा शिकायत देने के बाद पुलिस ने जांच की और शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने गुरिंदर सिंह और जुझार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
चंडीगढ़ ठेके बिड में लगाए फेक डॉक्यूमेंट, 2 पर FIR: 6 करोड़ की ठगी, एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के कलेक्टर ने दी शिकायत – Chandigarh News

ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देगी साइक्लोथॉन : उपायुक्त  Latest Haryana News

ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश देगी साइक्लोथॉन : उपायुक्त Latest Haryana News

आरटीई : खाली सीटों की जानकारी देने से बच रहे निजी स्कूल, पोर्टल हुआ बंद  Latest Haryana News

आरटीई : खाली सीटों की जानकारी देने से बच रहे निजी स्कूल, पोर्टल हुआ बंद Latest Haryana News