in

चंडीगढ़ जेल छूटे युवक ने साथियों संग मचाया हुड़दंग: चलती कार की खिड़की से निकले बाहर, हरियाणवीं गाने पर किया डांस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ जेल छूटे युवक ने साथियों संग मचाया हुड़दंग:  चलती कार की खिड़की से निकले बाहर, हरियाणवीं गाने पर किया डांस – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जेल से छूटने के बाद चंडीगढ़ में हुडदंग मचाते हुए।

चंडीगढ़ में जेल से छूटने के बाद एक युवक का साथियों के साथ हुड़दंग मचाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें काफी मात्रा में युवक एक रैली निकाल रहे हैं और हुड़दंग मचा रहे हैं। साथ ही उसमें एक हरियाणवी गाना लगा रखा है, जिसमें पिस्टल का गाना चल रहा है।

.

सामने आया कि बुड़ैल जेल में बंद युवक जेल से बाहर आया था और उस दौरान उसने अपने साथियों को बुलाया और चंडीगढ़ के कई सेक्टरों से गुजरते हुए हुड़दंग मचाते हुए गए।

रैली के दौरान सेल्फी लते हुए।

अब सवाल उठता है कि चंडीगढ़ के हर चौराहे और रेड लाइट प्वाइंट पर चंडीगढ़ पुलिस चालान काटती हुई नजर आती है, जिस समय ये रैली निकली उस दौरान पुलिस कहां पर थी? वहीं इस मामले की अभी तक पुलिस को भनक तक नहीं लगी है।

बिना हेलमेट बाइक रैली निकालते हुए।

बिना हेलमेट बाइक रैली निकालते हुए।

“रोमांटिक सा मिलया मैनू यार, बंदूक टांगे डांट में”

ये वीडियो रविवार देर शाम का बताया जा रहा है, जिसे वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया गया और उस पर हरियाणवी गाना लगा दिया गया। गाना था- “रोमांटिक सा मिलया मैनू यार, बंदूक टांगे डांट में”। इस दौरान एक बाइक पर 3 तो किसी पर 2 सवार थे, लेकिन उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। वीडियो में बाइक की काफी लंबी रैली दिखाई दे रही है।

नियमों को ताक पर रख निकाली रैली।

नियमों को ताक पर रख निकाली रैली।

जेल से छूटकर आया युवक, मचाया हुड़दंग

वीडियो में दिख रहा बड़े बालों वाला जेल से छूट कर आया है उसका नाम परमात्मा उर्फ बतिष्टा है, जो रामदरबार का बताया जा रहा है। वह चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकल कर नाचता हुआ नजर आ रहा है। उसके अन्य खिड़कियों में से भी युवक बाहर निकल कर बैठे हुए थे।

रैली के बाद हुए सभी इक्ट्‌ठा।

रैली के बाद हुए सभी इक्ट्‌ठा।

[ad_2]
चंडीगढ़ जेल छूटे युवक ने साथियों संग मचाया हुड़दंग: चलती कार की खिड़की से निकले बाहर, हरियाणवीं गाने पर किया डांस – Chandigarh News

इस पेनी स्टॉक में होने वाला है बड़ा खेल, आज दिखी तूफानी तेजी, 25 रुपये से कम है शेयर की कीमत Business News & Hub

इस पेनी स्टॉक में होने वाला है बड़ा खेल, आज दिखी तूफानी तेजी, 25 रुपये से कम है शेयर की कीमत Business News & Hub

सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने नीट क्लियर किया:  शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल और सीएम मान को दिया क्रेडिट; SSP पत्नी ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates

सरकारी स्कूलों के 474 छात्रों ने नीट क्लियर किया: शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल और सीएम मान को दिया क्रेडिट; SSP पत्नी ने दी बधाई – Punjab News Chandigarh News Updates