in

चंडीगढ़ घर में घुसकर काटी उंगलियां: बिना साइलैंसर बाइक की शिकायत देने का बदला, भागता हुआ एक पकड़ा, पहले दिन महिलाएं देख लौटे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ घर में घुसकर काटी उंगलियां:  बिना साइलैंसर बाइक की शिकायत देने का बदला, भागता हुआ एक पकड़ा, पहले दिन महिलाएं देख लौटे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार।

चंडीगढ़ स्थित मनिमाजरा के विकास नगर में मंगलवार कुछ हमलावरों ने एक युवक के घर में घुसकर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गुफरान की एक हाथ की दो उंगलियां कट गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी मौके से फर

.

पीडित के भाई मोहम्मद इरफान ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले अपने मोहल्ले के कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत पुलिस को शिकायत दी थी कि वे बिना साइलैंसर की बाइक चलाकर मोहल्ले में शोर मचाते हैं। आवाज इतनी तेज होती थी कि लोग रात में ठीक से सो भी नहीं पाते थे। इस बात से नाराज़ होकर उन लड़कों ने उससे रंजिश पाल ली।

पहले दिन महिलाएं देख लौटे

इरफान ने बताया कि सोमवार को दोपहर के समय वही लड़के हथियार लेकर उसके घर आए थे, लेकिन उस समय घर में सिर्फ महिलाएं थीं, इसलिए वे लौट गए। उसने तुरंत थाना प्रभारी मनिमाजरा को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अगले दिन मंगलवार शाम करीब आठ बजे वही युवक फिर से हथियार लेकर घर में घुस गए।

हमले के बाद गुफरान को इलाज के लिए ले जाती पुलिस।

हमलावरों ने घर पर मौजूद उसके छोटे भाई गुफरान पर हमला कर दिया। वार इतनी जोर से किए गए कि उसके एक हाथ की दो उंगलियां कट गईं, जिन पर पांच टांके लगे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी मणि को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी वहां से भाग निकले।

इरफान मामले की जानकारी देता हुआ।

इरफान मामले की जानकारी देता हुआ।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इरफान ने आरोप लगाया कि सोमवार को सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमला करने वालों में कांच, गोरख, छाती, मणि और अन्य लोग शामिल थे। इरफान ने मांग की है कि पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

[ad_2]
चंडीगढ़ घर में घुसकर काटी उंगलियां: बिना साइलैंसर बाइक की शिकायत देने का बदला, भागता हुआ एक पकड़ा, पहले दिन महिलाएं देख लौटे – Chandigarh News

Bihar Assembly Elections 2025: ‘मौका मिलने पर सरकार बनाने में भी दखलअंदाजी करेंगे’, राजद और कां Politics & News

Bihar Assembly Elections 2025: ‘मौका मिलने पर सरकार बनाने में भी दखलअंदाजी करेंगे’, राजद और कां Politics & News

Former French president Sarkozy begins 5-year prison sentence for campaign finance conspiracy Today World News

Former French president Sarkozy begins 5-year prison sentence for campaign finance conspiracy Today World News