in

चंडीगढ़ कोर्ट में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड: एडवोकेट जॉनी के खिलाफ FIR का विरोध; बोले- बिना बार एसोसिएशन को बताए की रेड – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कोर्ट में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड:  एडवोकेट जॉनी के खिलाफ FIR का विरोध; बोले- बिना बार एसोसिएशन को बताए की रेड – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

वकील पर एफआईआर के खिलाफ वर्क संस्पेड़।

चंडीगढ़ सेक्टर-43 स्थित जिला कोर्ट में आज मंगलवार को वकील वर्क सस्पेंड पर हैं। वकील पुलिस स्टेशन-31 में एडवोकेट जॉनी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को लेकर विरोध कर रहे हैं। इसको वकीलों ने एकतरफा और अनुचित करार दिया है। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने बार एसो

.

एडवोकेट जॉनी ने बताया कि गांव बुड़ैल के कुछ लोग दो दिन पहले गांव फायदा में स्थित अपनी जमीन पर गए थे, जहां कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जॉनी ने कहा कि वह झगड़ा छुड़वाने के लिए पहुंचे थे, जिसका वीडियो भी मौजूद है, लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी।

वकील इक्ट्‌ठा होकर खड़े हुए।

पुलिस रेड पर उठाए सवाल

एडवोकेट जॉनी ने कहा पुलिस बिना बार एसोसिएशन को सूचित किए मेरे घर रेड करने पहुंची। नियमों के अनुसार, किसी वकील के खिलाफ कार्रवाई से पहले बार को जानकारी देना अनिवार्य होता है। जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो पुलिस ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि मैं एडवोकेट हूं

एडवोकेट जॉनी ने साफ कहा कि जब तक पुलिस उनके खिलाफ की गई झूठी एफआईआर को वापस नहीं लेती और गलत तरीके से की गई कार्रवाई पर जवाब नहीं देती, तब तक उनका और वकीलों का विरोध जारी रहेगा।

चंडीगढ़ बार की ओर से जारी किया गया वर्क सस्पेंड का लेटर ।

चंडीगढ़ बार की ओर से जारी किया गया वर्क सस्पेंड का लेटर ।

बार एसोसिएशन बोली- पुलिस की कार्रवाई अनुचित

वहीं चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने कहा कि यह मामला केवल एडवोकेट जॉनी का नहीं, बल्कि पूरे वकील समाज की गरिमा से जुड़ा है। बार को नजरअंदाज कर वकील के घर रेड करना अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

[ad_2]
चंडीगढ़ कोर्ट में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड: एडवोकेट जॉनी के खिलाफ FIR का विरोध; बोले- बिना बार एसोसिएशन को बताए की रेड – Chandigarh News

चाइना ओपन- प्रणय जापानी खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे:  अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी ने हराया; सिंधु-लक्ष्य समेत 12 खिलाड़ी मैदान में Today Sports News

चाइना ओपन- प्रणय जापानी खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे: अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी ने हराया; सिंधु-लक्ष्य समेत 12 खिलाड़ी मैदान में Today Sports News

Sirsa News: तेरा किसने किया शृंगार सांवरे…पर झूमे श्रद्धालु Latest Haryana News

Sirsa News: तेरा किसने किया शृंगार सांवरे…पर झूमे श्रद्धालु Latest Haryana News