in

चंडीगढ़ के स्कूलों में लक्की ड्रा से तय होंगे एडमिशन: शिक्षा विभाग रखेगा पूरी नजर, शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रक्रिया शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के स्कूलों में लक्की ड्रा से तय होंगे एडमिशन:  शिक्षा विभाग रखेगा पूरी नजर, शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रक्रिया शुरू – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़।

चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने शहर के 76 प्राइवेट, और कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी और यूकेजी) एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी।

.

हालांकि, शहर के चार प्रमुख कॉन्वेंट स्कूल जिनमें, सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-26 स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल और सेक्टर-32 स्थित सेंट एनीज स्कूल ने एडमिशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है।

एडमिशन प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग की पैनी नजर

शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी हो और तय शेड्यूल का पालन किया जाए। लक्की ड्रा और अन्य प्रक्रियाओं पर विभाग अपनी पूरी नजर रखेगा। किसी भी शिकायत के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। स्कूल केवल 150 रुपए तक की रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं।

अभिभावकों को मिला समय

स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर जरूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। जिससे अभिभावकों को दस्तावेज तैयार करने में सहूलियत हो रही है। हालांकि, उनकी चिंता यह है कि बच्चों का एडमिशन किस स्कूल में हो।

क्या बोले शिक्षा निदेशक?

स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड ने कहा कि अभिभावकों को दाखिला प्रक्रिया में पर्याप्त समय दिया गया है। इससे वे आराम से फॉर्म भर सकेंगे और सही स्कूल का चुनाव कर पाएंगे। शहर के अधिकतर स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ के स्कूलों में लक्की ड्रा से तय होंगे एडमिशन: शिक्षा विभाग रखेगा पूरी नजर, शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रक्रिया शुरू – Chandigarh News

Hague court lays fresh charges against ex-Kosovo leader Thaci Today World News

Hague court lays fresh charges against ex-Kosovo leader Thaci Today World News

भारत बोला-मसूद अजहर की स्पीच से पाकिस्तान का दोगलापन उजागर:  जैश चीफ ने मोदी-भारत के खिलाफ भाषण दिया, बाबरी का भी जिक्र किया Today World News

भारत बोला-मसूद अजहर की स्पीच से पाकिस्तान का दोगलापन उजागर: जैश चीफ ने मोदी-भारत के खिलाफ भाषण दिया, बाबरी का भी जिक्र किया Today World News