चंडीगढ़ के स्कूलों में पढ़ाई का माहौल अब और बेहतर होने जा रहा है। कक्षाओं में नए सीटिंग अरेंजमेंट ने न सिर्फ छात्रों को अनुशासन में बैठने की आदत डाली है, बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भी काम आसान कर दिया है।
Trending Videos
पीछे छुपकर होने वाली बातचीत पर अब ब्रेक लग गया है, वहीं बच्चे एक लाइन में बैठकर पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दे पा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने भी इस बदलाव को सराहा है और इसे अन्य स्कूलों में लागू करने की तैयारी में है।
मलयालम फिल्म स्थानार्थी श्रीकुट्टन से केरल में यह बदलाव शुरू हुआ। अब उसी से प्रेरित होकर चंडीगढ़ में नए सीटिंग अरेंजमेंट से बच्चे बहुत खुश हैं। सेक्टर-19 के स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारी भी खुश हैं।
सातवीं कक्षा के केशव ने बताया कि पहले एक बेंच पर दो ही बच्चे बैठ सकते थे, अब सारे दोस्त एक साथ लाइन में बैठ सकते हैं। अरमान ने कहा कि पहले ब्लैकबोर्ड सही नहीं दिखता था, अब वह साफ दिखता है। अंशिका ने कहा कि कक्षा में बीच में खाली जगह में बच्चे एक्टिविटी कर सकते हैं। आयुष ने कहा कि अब पीछे छुपकर बातें नहीं कर सकते, क्योंकि टीचर बच्चों को देखती हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ के स्कूलों में नया सिटिंग प्लान: केरल माॅडल की तर्ज पर बैठेंगे बच्चे, टीचर से लेकर सफाई कर्मी तक खुश