[ad_1]
चंडीगढ़ के सरकारी भवनों में लगेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम। चीफ सेक्रेटरी की बैठक में लिया गया फैसला।

चंडीगढ़ में पानी बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब चंडीगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ियों में बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। यह फैसला यूटी के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा की
.
धनास में अमृत सरोवर प्रोजेक्ट नवंबर में होगा पूरा
धनास में चल रहे अमृत सरोवर प्रोजेक्ट को नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं वन विभाग, नगर निगम और इंजीनियरिंग विभाग को मिलकर 5 लाख पौधे लगाने का टारगेट भी दिया गया है।

बैठक में तय हुआ कि 1 से 7 मई 2025 तक सभी सरकारी इमारतों में लगे पुराने वर्षा जल संचयन सिस्टम की सफाई और मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके अलावा सुखना लेक और सुखना वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में बने चेक डैम की सफाई भी मानसून से पहले पूरी कर ली जाएगी।
महिलाओं के समूहों सहित बच्चों की भागीदारी
तालाबों की सफाई और पानी बचाने की मुहिम में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को भी जोड़ा जाएगा। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों को जागरूक करने के लिए “जल दूत” बनाए जाएंगे। शिक्षा विभाग को इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
जल संरक्षण को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWAs) और बाजार वेलफेयर एसोसिएशन (MWAs) के साथ मिलकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने सभी विभागों से कहा है कि समय पर सभी काम पूरे करें और पानी बचाने की दिशा में गंभीरता से काम करें।
[ad_2]
चंडीगढ़ के सरकारी भवनों में लगेगा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम: स्कूल-कॉलेज और आंगनवाड़ी भी शामिल, धनास में अमृत सरोवर प्रोजेक्ट नवंबर तक होगा पूरा – Chandigarh News