in

चंडीगढ़ के बड़े हॉस्पिटल में गैस लीक, अचानक मच गई भगदड़, तुरंत खाली कराया एरिया Latest Haryana News

[ad_1]

चंडीगढ़ः हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक अस्पताल में क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक होने लगा. इससे आस-पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. सांस फूलने के डर से लोग अस्पताल से बाहर भागने लगे. इसके बाद तुरंत अस्पताल प्रसाशन ने पूरा एरिया खाली करवाया.

चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल में रविवार को क्लोरीन गैस का सिलेंडर लीक हुआ. आसपास खड़े लोगों में मची भगदड़ मच गई. कोई सांस नहीं आने की बात कहकर भागा तो, कोई डर के मारे वहां से भाग निकला. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने पूरा एरिया खाली कराया. घटना की जानकरी लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी अस्पताल पहुंच गईं. जिसके बाद आसपास के एरिये को खाली करा कर पानी का छिड़काव किया गया. हालांकि, लोगों ने न्यूज़ 18 से बातचीत में बताया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. सभी इधर-उधर भागने लगे थे.

यह भी पढ़ेंः UP News: बुलंदशहर में रक्षाबंधन से पहले बड़ा हादसा, बस और पिकअप की टक्कर में 10 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने बताया कि काफी दिन से यहां क्लोरीन का एक सिलेंडर पड़ा था, जो कि अचानक लीक हो गया. जिसकी वजह से काफी ज्यादा गैस निकल गई. हालांकि पूरा एरिया खाली करा कर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सिलेंडर को भी पानी में डूबा दिया गया. अब स्थिति बिल्कुल नॉर्मल है. थोड़ी बहुत गैस है वह हवा से और पानी की छिड़काव से निकल जाएगी. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

क्लोरीन गैस लीक होने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि जहां पर गैस लीक हुआ है इस बिल्डिंग के ऊपर सभी वार्ड हैं. सभी वार्ड में महिला और पुरुष मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर है. गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रविवार का दिन होने की वजह से अस्पताल में भीड़ भी कम थी.

Tags: Chandigarh news, Haryana latest news, Haryana news

[ad_2]

Source link

Taiwan reports Chinese military incursions into Air Defence Identification Zone Today World News

बीमारी से तंग आई मां, बेटे को नहर में फेंका: डेढ़ साल का बच्चा लकवाग्रस्त, देख नहीं सकता था; हरियाणा पुलिस तलाश में जुटी – Panipat News Latest Haryana News