in

चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में चोरी: मां ने बेटे को दिया था हीरों से जड़ा स्पेशल गिफ्ट, स्टाफ की फूली सांसें, मचा हड़कंप Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में चोरी: मां ने बेटे को दिया था हीरों से जड़ा स्पेशल गिफ्ट, स्टाफ की फूली सांसें, मचा हड़कंप Chandigarh News Updates

[ad_1]


hotel demo
– फोटो : freepik

विस्तार


चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में चोरी हुई है। होटल में ठहरे गेस्ट का सामान चोरी होने से नामी होटल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है। सेक्टर-35 जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आए एक गेस्ट की लाखों की हीरे जड़ी रोलेक्स घड़ी चोरी हो गई। शुरुआत में होटल स्टाफ ने घड़ी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो पीड़ित ने सेक्टर-36 पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों का सुराग पाने के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Trending Videos

सेक्टर-18 निवासी शिकायतकर्ता अमरदीप सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वह 11 फरवरी को शाम लगभग 6 बजे होटल जेडब्ल्यू मैरियट के स्पा सेंटर में गए थे। वहां सत्र पूरा करने के बाद उन्होंने होटल स्टाफ सदस्य रवि से अपने कपड़े, मोबाइल चार्जर और शावर क्षेत्र से चेंजिंग रूम में घड़ी लाने का अनुरोध किया। रवि ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी सामान उन तक पहुंचा दिए गए हैं। हालांकि, बाद में अमरदीप सिंह को अहसास हुआ कि उनकी कीमती रोलेक्स घड़ी गायब है। पीड़ित ने बताया कि यह घड़ी उनकी मां ने गिफ्ट की थी।

अमरदीप सिंह ने बताया कि रात 8.30 बजे होटल से निकलते समय वह बातचीत में व्यस्त थे और अपने सामान को ठीक से चेक नहीं कर पाए। अगली सुबह को तैयार होते समय उन्हें पता चला कि उनकी रोलेक्स घड़ी गायब है। उन्होंने अपने ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए होटल भेजा। वहीं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है और होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। घड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

होटल ताज से शगुन का बैग और मूर्ति हुई थी चोरी

18 जनवरी को सेक्टर-17 स्थित ताज होटल में शादी समारोह से बैग चोरी होने का मामला सामने आया था। बैग में 21 हजार और एक मूर्ति थी। मूर्ति पर सोने का पानी चढ़ाया गया था। सेक्टर 17 थाना पुलिस अभी इस मामले को भी सुलझा नहीं पाई है। मोहाली निवासी मोहिनेश ने शादी समारोह के लिए ताज होटल में 18 जनवरी की बुकिंग करवाई थी। सभी रिश्तेदार भी पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर चले गए। घर जाने के बाद उन्हें पता चला कि उनका एक छोटा बैग गायब है, जिसमें शगुन के 21 हजार और एक मूर्ति थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में चोरी: मां ने बेटे को दिया था हीरों से जड़ा स्पेशल गिफ्ट, स्टाफ की फूली सांसें, मचा हड़कंप

Rohtak News: जन सेवा ट्रस्ट ने सक्षम योजना पर उठाए सवाल  Latest Haryana News

Rohtak News: जन सेवा ट्रस्ट ने सक्षम योजना पर उठाए सवाल Latest Haryana News

The pope has pneumonia in both lungs but remains in good spirits, the Vatican says Today World News

The pope has pneumonia in both lungs but remains in good spirits, the Vatican says Today World News