[ad_1]
चंडीगढ़ के नए डीजीपी होंगे डॉ. सागर प्रीत हूडा।
चंडीगढ़ के नए डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हूडा होंगे, केंद्र सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही डॉ. सागर प्रीत हूडा (AGMUT:1997) चंडीगढ़ में डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे।
.
आईपीएस डॉ. सागर प्रीत हूडा (1997 बैच) को विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया विभाग) नियुक्त किया गया है। अपनी प्राथमिक भूमिका के अलावा, वे परसेप्शन मैनेजमेंट एवं मीडिया सेल विभाग के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार विशेष पुलिस इकाई (SPUWAC) और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई (SPUNER) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा भी वो कई बड़े केसों को सॉल्व कर चुके हैं।
बीच में हुआ सुरेंद्र यादव का ट्रांसफर
चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव जो काफी चर्चा में रहे अपने फैसलों की वजह से, उन्होंने सब-इंस्पेक्टर को भी थाना एसएचओ बना दिया था और चंडीगढ़ के डीएसपी तक पर एफआईआर काटी गई। जिला क्राइम सेल के इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह पर भी उनके कार्यकाल में ही एफआईआर दर्ज हुई है। इस दौरान 4 पुलिस वालों पर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज है, जिन्होंने डीजीपी के खिलाफ पंजाब के एरिया में एक मीटिंग कर केंद्र में चिट्ठी भेजी थी।
चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव।
जिसमें डीजीपी के खिलाफ लिखा हुआ था। उसके बाद डीजीपी द्वारा बिना रैंक के क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कर दी गई थी। लेकिन उसमें अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा जो पुलिस वाले कहते थे कि उनका ट्रांसफर कोई नहीं कर सकता, डीजीपी सुरेंद्र यादव द्वारा लंबे समय से एक ही पोस्टिंग पर जमे बैठे पुलिसवाले भी इधर से उधर कर दिए गए थे। लेकिन उनके अचानक ट्रांसफर की वजह अभी तक नहीं पता लग पाई है।
[ad_2]
चंडीगढ़ के नए डीजीपी होंगे डॉ. सागर प्रीत हूडा: दिल्ली में थी पोस्टिंग, डीजीपी सुरेंद्र यादव का बीच में ट्रांसफर, अहम पदों पर रही तैनाती – Chandigarh News