in

चंडीगढ़ के दौरे पर अमित शाह: दो दिन रूट देखकर निकलें… वैकल्पिक रास्ते अपनाएं, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के दौरे पर अमित शाह: दो दिन रूट देखकर निकलें… वैकल्पिक रास्ते अपनाएं, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी Chandigarh News Updates

[ad_1]

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। गृह मंत्री के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वीवीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा कारणों के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्ग अपनाने और पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात 9 बजे से 10 बजे तक दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21–33/34) तक यातायात नियंत्रित किया जाएगा। इसी दौरान सरोवर पथ पर न्यू लेबर चौक से हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6–7/8) होते हुए पंजाब लोक भवन तक वाहनों की आवाजाही को रेगुलेट किया जाएगा। इस दौरान आम वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।

शनिवार सुबह भी बदली रहेगी व्यवस्था

शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक भी ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इस दौरान लोक भवन पंजाब से हीरा सिंह चौक तक यातायात नियंत्रित रहेगा। इसके साथ ही सरोवर पथ पर हीरा सिंह चौक से न्यू लेबर चौक और दक्षिण मार्ग पर न्यू लेबर चौक से एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट तक वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लागू रहेगा।

रिहर्सल के दौरान जाम से बढ़ी परेशानी

अमित शाह के दौरे से पहले शुक्रवार को की गई ट्रैफिक रिहर्सल के दौरान शहर में जाम की स्थिति भी देखने को मिली। सेक्टर-18 प्रेस लाइट पॉइंट से मटका चौक तक एक तरफ सेक्टर-9 की ओर लंबा जाम लग गया। इस दौरान एक एंबुलेंस करीब 20 मिनट तक जाम में फंसी रही। स्लिप रोड और सेक्टर 17/18 लाइट पॉइंट से प्रेस लाइट प्वाइंट के बीच भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सेक्टर-19 थाना के कार्यवाहक एसएचओ ने बताया कि यह जाम रिहर्सल के कारण कुछ समय के लिए लगा था। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक हैंडल पर नजर बनाए रखें।

[ad_2]
चंडीगढ़ के दौरे पर अमित शाह: दो दिन रूट देखकर निकलें… वैकल्पिक रास्ते अपनाएं, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

रोहतक में कोहरे का कहर, देर रात शून्य हुई दृश्यता  Latest Haryana News

रोहतक में कोहरे का कहर, देर रात शून्य हुई दृश्यता Latest Haryana News

U.S., Russia to hold talks on Ukraine in Miami: White House Today World News

U.S., Russia to hold talks on Ukraine in Miami: White House Today World News