in

चंडीगढ़ के डायमंड ज्वेलर से 30 लाख की ठगी: सस्ती गाड़ी खरीदने के चक्कर में गंवाए पैसे, दिल्ली लेकर गाड़ी पसंद करवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के डायमंड ज्वेलर से 30 लाख की ठगी:  सस्ती गाड़ी खरीदने के चक्कर में गंवाए पैसे, दिल्ली लेकर गाड़ी पसंद करवाई – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के डायमंड ज्वेलर मनमोहन सिंह सैणी के साथ 30 लाख की ठगी हो गई। मामले में सेक्टर 17 थाना पुलिस ने नई दिल्ली के बिजवासन निवासी सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

.

पुलिस को दी शिकायत में मनमोहन ने बताया कि उसकी सेक्टर 23 में डायमंड की शॉप है। उसने गाड़ी खरीदनी थी। उसके पास उसका जानकार रितेश, जो अक्सर आता रहता है, रितेश के साथ उसने गाड़ी खरीदने की बात बोली तो उसने कहा कि उसका दोस्त है पंजाब के राजपुरा का, उसकी अच्छी जान-पहचान है, वो दिलवा देगा सस्ती।

जिसके बाद रितेश ने सोनू से मनमोहन को मिलवाया और सोनू ने कहा कि उसका दोस्त है सचिन, जो दिल्ली में रहता है, उससे दिलवा देगा। जिसके बाद मनमोहन, सोनू के साथ दिल्ली चला गया और सचिन वहाँ पर उन्हें मिल गया। सचिन ने उन्हें पुरानी गाड़ियां दिखाई, जिनमें से 3 गाड़ियां मनमोहन को पसंद आ गईं और उसने फाइनल कर दिया और 30 लाख रुपए सचिन के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

काफी दिन बीत गए लेकिन गाड़ियां नहीं आईं, तो मनमोहन ने सचिन को कॉल की, तो उसने नहीं उठाया। जिसके बाद मनमोहन ने बताया कि सचिन ने उसका मोबाइल फोन ही उठाना बंद कर दिया।

[ad_2]
चंडीगढ़ के डायमंड ज्वेलर से 30 लाख की ठगी: सस्ती गाड़ी खरीदने के चक्कर में गंवाए पैसे, दिल्ली लेकर गाड़ी पसंद करवाई – Chandigarh News

मस्क की AI कंपनी के नए फीचर पर विवाद:  गंदी गालियां, यूजर से फ्लर्ट और कपड़े उतार रहे AI-बॉट; इलॉन ने मजेदार और कूल बताया Today Tech News

मस्क की AI कंपनी के नए फीचर पर विवाद: गंदी गालियां, यूजर से फ्लर्ट और कपड़े उतार रहे AI-बॉट; इलॉन ने मजेदार और कूल बताया Today Tech News

चिया सीड्स से करें वजन कंट्रोल, जानिए खाने के 6 आसान और असरदार तरीके Health Updates

चिया सीड्स से करें वजन कंट्रोल, जानिए खाने के 6 आसान और असरदार तरीके Health Updates