in

चंडीगढ़ के एडवोकेट पर मोहाली में तानी पिस्टल: कार में सवार होकर जा रहे थे, गाड़ी आगे आकर रुकी, ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के एडवोकेट पर मोहाली में तानी पिस्टल:  कार में सवार होकर जा रहे थे, गाड़ी आगे आकर रुकी, ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एडवोकेट उज्ज्वल भसीन जानकारी देते हुए।

पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ट्रैजरार, एडवोकेट उज्ज्वल भसीन को रास्ते में रोककर उन पर पिस्टल तान दिए जाने का मामला सामने आया है। एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने इस बाबत मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी

.

उज्ज्वल भसीन ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि आज (रविवार) सुबह करीब 6:30 से 6:40 बजे के बीच उनके साथ जानलेवा घटना घटी। वे अपनी कार नंबर CH01-CX6111 में सवार होकर मोहाली की तरफ जा रहे थे। जब वह मोहाली के सेक्टर 117 में गर्म-धर्म TDI के पास पहुंचे तो पंजाब नंबर की सफेद रंग की एक कार अचानक स्लिप रोड से आई और उनकी कार के आगे आकर खड़ी हो गई।

आरोपी ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश

शिकायत के अनुसार, उस कार के ड्राइवर ने अपनी खिड़की नीचे की और पिस्टल उज्ज्वल भसीन की ओर गन तानी। ड्राइवर ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन तभी पीछे से कुछ लोग आते दिखाई दिए, तो आरोपी कार को साइड में लेकर रुक गया। एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने कहा उसके बाद वो सतर्क हो गए और तुरंत इसकी पुलिस इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मामले की जानकारी दी।

एसएसपी से की कार्रवाई की मांग

चंडीगढ़ के सेक्टर 44 निवासी एडवोकेट उज्ज्वल भसीन ने एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर पंजाब नंबर की गाड़ी के मालिक और ड्राइवर की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक वकील होने के नाते उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है, और इस घटना से उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है।

[ad_2]
चंडीगढ़ के एडवोकेट पर मोहाली में तानी पिस्टल: कार में सवार होकर जा रहे थे, गाड़ी आगे आकर रुकी, ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश – Chandigarh News

ग्रेट खली ने बेटियों को समर्थन देने की अपील की:  राधिका यादव हत्या पर बोले- लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत Today Sports News

ग्रेट खली ने बेटियों को समर्थन देने की अपील की: राधिका यादव हत्या पर बोले- लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत Today Sports News

ईरान के राष्ट्रपति इजराइली हमले में घायल हुए थे:  मीटिंग के दौरान इजराइली सेना ने 6 मिसाइलें दागीं, इमरजेंसी गेट से भागे Today World News

ईरान के राष्ट्रपति इजराइली हमले में घायल हुए थे: मीटिंग के दौरान इजराइली सेना ने 6 मिसाइलें दागीं, इमरजेंसी गेट से भागे Today World News