चंडीगढ़ के आईजी और इंस्पेक्टर को मिलेगा राष्ट्रपति पदक: रिपब्लिक डे पर होंगे सम्मानित,  प्रशासक कटारिया पंजाब के पूर्व DIG को भी देंगे मेडल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस के लिए गणतंत्र दिवस 2026 पर चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।

चंडीगढ़ पुलिस के लिए गणतंत्र दिवस 2026 पर चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को राष्ट्रपति पदक (President Medal for Meritorious Services) से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी

.

आईजी पुष्पेंद्र कुमार, आईपीएस (2006 बैच) वर्तमान में यूटी चंडीगढ़ में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर तैनात हैं। वहीं, इंस्पेक्टर जसबीर सिंह, जिन्होंने 11 फरवरी 1992 को एएसआई के रूप में सेवा शुरू की थी, वर्तमान में थाना मलोया में एसएचओ के रूप में कार्यरत हैं। दोनों को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट और सराहनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा हेड कांस्टेबल सुरिंदर पाल को भी राष्ट्रपति पदक के लिए चुना गया है।

इन्हे मिलेगा डीजीपी कमेंडेशन डिस्क

अनुराग दारू, आईपीएस

  • जसबीर सिंह, डैनिप्स
  • पी. अभिनंदन, डैनिप्स
  • हरदित सिंह, सीपीएस (डीएसपी)
  • हरजीत कौर, सीपीएस (डीएसपी)
  • इंस्पेक्टर केहर सिंह
  • इंस्पेक्टर दया राम
  • सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार
  • एएसआई/एलआर भूपिंदर
  • हेड कांस्टेबल कमलेश कौर
  • सीनियर कांस्टेबल भूदेव
  • कांस्टेबल सुनीता कुमारी

[ad_2]
चंडीगढ़ के आईजी और इंस्पेक्टर को मिलेगा राष्ट्रपति पदक: रिपब्लिक डे पर होंगे सम्मानित,  प्रशासक कटारिया पंजाब के पूर्व DIG को भी देंगे मेडल – Chandigarh News