{“_id”:”67610c8b0f88d9c0790a7736″,”slug”:”with-increase-in-cold-in-chandigarh-air-quality-also-started-deteriorating-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चंडीगढ़ की हवा खराब: ठंड बढ़ने के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, अभी राहत के आसार भी नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ में ठंड के बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ने लगी है। सोमवार को कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक श्रेणी में आता है। सुबह के समय सेक्टर-53 का एक्यूआई 350 दर्ज किया गया, जबकि शहर के अन्य क्षेत्रों में यह 250 से ऊपर रहा।
Trending Videos
हवा में बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर सर्द मौसम के साथ बढ़ी धुंध और नमी पर दिखाई दे रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी अंतर दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर रहा।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में तेज धूप के कारण तापमान तेजी से बढ़ता है, जबकि रात में साफ आसमान और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखी जाती है।
शहर में प्रदूषण बढ़ने के पीछे विशेषज्ञों ने बताया कि सर्दियों में ठंडी हवा के कारण प्रदूषण के कण वातावरण में नीचे की ओर स्थिर हो जाते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब होती है। ऐसे में अस्थमा और हृदय रोग जैसी बीमारियों के मरीजों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
[ad_2]
चंडीगढ़ की हवा खराब: ठंड बढ़ने के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार, अभी राहत के आसार भी नहीं