in

चंडीगढ़ की नई एसपी बनी गीतांजलि खंडेलवाल: इंडियन आर्मी से करियर की शुरुआत, कारगिल और द्रास में दे चुकी सेवाएं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ की नई एसपी बनी गीतांजलि खंडेलवाल:  इंडियन आर्मी से करियर की शुरुआत, कारगिल और द्रास में दे चुकी सेवाएं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ की नई एसपी गीतांजलि खंडेलवाल

#

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की 2015 बैच की अधिकारी गीतांजलि खंडेलवाल ने चंडीगढ़ की नई पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह उत्तर और मध्य अंडमान जिलों की एसपी के रूप में ढाई वर्ष तक अपनी प्रभावशाली सेवाएं दे चुकी हैं।

.

अंडमान में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियां

गीतांजलि खंडेलवाल ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं।

1. एंटी-पोचिंग ऑपरेशन

उनके नेतृत्व में समुद्री जैव विविधता की रक्षा के लिए व्यापक एंटी-पोचिंग ऑपरेशन चलाए गए। इन अभियानों में समुद्री ककड़ी जैसे कीमती जीवों के अवैध शिकार पर रोक लगाने और विदेशी शिकारी मछुआरों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

2. आईएसओ प्रमाणन

उनके कार्यकाल में उत्तर और मध्य अंडमान जिलों के सभी पुलिस थानों को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि उच्च-गुणवत्ता वाले पुलिसिंग मानकों और जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

3. समुदाय आधारित पुलिसिंग

उन्होंने युवाओं को सशक्त करने और अपराधों की रोकथाम के लिए “जागृति” और “दिशा” जैसी पहल शुरू की। इसके लिए उन्हें FICCI एंटी-काउंटरफिटिंग एंड एंटी- स्मगलिंग अवार्ड्स 2023-24 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया।

4. गौ-तस्करी पर रोक

खंडेलवाल ने मजबूत खुफिया तंत्र विकसित कर गौ-तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया।

5. युवा सशक्तिकरण

उनके प्रयासों से कई कैरियर गाइडेंस और मेंटरशिप कार्यक्रम शुरू किए गए, जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिला।

[ad_2]
चंडीगढ़ की नई एसपी बनी गीतांजलि खंडेलवाल: इंडियन आर्मी से करियर की शुरुआत, कारगिल और द्रास में दे चुकी सेवाएं – Chandigarh News

मोहाली में ATM बदल कर ठगों ने निकाले पैसे:  43 हजार की शॉपिंग भी की, मदद करने के बहाने घुसे अंदर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में ATM बदल कर ठगों ने निकाले पैसे: 43 हजार की शॉपिंग भी की, मदद करने के बहाने घुसे अंदर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

‘कीचड़ उछालने में…’ हंसल मेहता ने सफाई दे खत्म की बात, TAPM को लेकर हुई थी अनुपम खेर से बहस Latest Entertainment News

‘कीचड़ उछालने में…’ हंसल मेहता ने सफाई दे खत्म की बात, TAPM को लेकर हुई थी अनुपम खेर से बहस Latest Entertainment News