in

चंडीगढ़ की धनास लेक में तैरता मिला शव: कई दिनों से लापता था युवक, पानी में फूली बॉडी; मर्डर-सुसाइड के एंगल से जांच – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ की धनास लेक में तैरता मिला शव:  कई दिनों से लापता था युवक, पानी में फूली बॉडी; मर्डर-सुसाइड के एंगल से जांच – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ की धनास लेक से रविवार को एक युवक का शव मिला सूचना मिलते ही मौके पर थाना सारंगपुर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है, जो वेल्डिंग का काम करता था। आकाश की बहन ने शुक्रवार को पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई कई दिनों से घर नहीं लौट रहा। रविवार को उसका शव लेक के पानी में तैरता मिला।

मर्डर या आत्महत्या, जांच जारी

प्राथमिक जांच में न तो किसी सुसाइड नोट का पता चला है और न ही कोई ऐसा सुराग मिला है जिससे हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि शव पानी में कई दिन पुराना लग रहा है और फूल चुका था, इसलिए मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला। अब पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घर से निकलने के बाद उसने किन-किन लोगों से संपर्क किया था।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही

फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि आकाश लेक तक कैसे पहुंचा और उसके साथ कौन था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ की धनास लेक में तैरता मिला शव: कई दिनों से लापता था युवक, पानी में फूली बॉडी; मर्डर-सुसाइड के एंगल से जांच – Chandigarh News

रोहित 500वें मैच में 8 रन बनाकर आउट:  कोहली का 39वां डक, भारत ने लगातार 16वां वनडे टॉस गंवाया; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Today Sports News

रोहित 500वें मैच में 8 रन बनाकर आउट: कोहली का 39वां डक, भारत ने लगातार 16वां वनडे टॉस गंवाया; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स Today Sports News

Sunny Deol announces new film ‘Gabru’; motion poster and release date out Latest Entertainment News

Sunny Deol announces new film ‘Gabru’; motion poster and release date out Latest Entertainment News