[ad_1]
चंडीगढ़पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष,जनरल सेक्रेटरी,प्रवक्ता हरमेल केसरी को चंडीगढ़ पुलिस ने मारपीट के आरोप में अरेस्ट किया है। इसके साथ उनके चार अन्य साथियों को भी अरेस्ट कर पुलिस ने उन पर धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को पुलिस ने एसडीएम की
.
हरमेल केसरी पेशे से एडवोकेट भी है और बार एसोसिएशन भी पुलिस के इस एक्ट का सख्त विरोध कर रही है। बार एसोसिएशन के ट्रेजरर एड्वोकेट उज्चल भसीन के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक तरफा कार्रवाई की है। जबकि दोनों पक्षों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। वहीं
टेंट वाले को पीटने का आरोप
मामला थाना 19 में दर्ज हुआ है। जिसमें बताया गया कि पुलिस को सेक्टर 27 निवासी पीयूष कक्कड़ ने शिकायत दी थी कि उसका अपने पिता के साथ टेंट का काम है और इस संबंध में दीपावली के दौरान वह दुकानों में टेंट और बेंच प्रोवाइड करने का काम करते हैं। इस संबंध में उन्होंने हरमेल केसरी की सेक्टर 19 की दुकान के बाहर भी टेंट लगाया था। वहां पर एक बेंच मिसिंग होने के सिलसिले में वह दुकान पर बात करने गए थे।
इस पर वहां हरमेल केसरी ने अपने साथियों राजबीर सिंह,अतुल यादव,अनसल कुमार और हरि यादव के साथ मिलकर उसकी पिटाई की।
मेडिकल रिपोर्ट के बाद गिरफ्तारी
जिससे उसके चोटें लगी और उसका सरकारी अस्पताल में इलाज भी करवाया गया। इस संबंध में उसने पुलिस को शिकायत भी दी। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट में ग्रिवीयस इंजरी न आने पर,लेकिन मारपीट की पुष्टि होने पर पांचों आरोपी हरमेल केसरी,राजबीर,अतुल यादव,अनसल कुमार और हरि यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
हरमेल केसरी।
पुराने जानकार है टेंट वाले
इस मामले में जब हरमेल केसरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टेंट वाला हमारा काफी लंबे समय से जानकार है। सेक्टर 19 मे उसके भाई की शॉप है वहां पर बस किसी बात को लेकर शॉप में काम करने वाले के बीच और टेंट वाले की बीच में बहस हो गई और बहस थोड़ी बहुत हाथापाई भी हुई वो भी वहीं पर ही थे।
[ad_2]
चंडीगढ़ कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी हरमेल केसरी गिरफ्तार: थाना 19 पुलिस ने 4 साथी भी किए अरेस्ट, टेंट वाले को पीटने का आरोप – Chandigarh News
