in

चंडीगढ़ कल के मुकाबले आज ज्यादा ठंडा: हल्की बारिश की संभावना, रातें ठंडी दिन औसतन गर्म, कल के मुकाबले ठंड बढ़ी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कल के मुकाबले आज ज्यादा ठंडा:  हल्की बारिश की संभावना, रातें ठंडी दिन औसतन गर्म, कल के मुकाबले ठंड बढ़ी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड, तापमान गिरा।

चंडीगढ का आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री नोट किया गया जो कि कल के मुकाबले ठंडा है, कल के मुकाबले 1 डिग्री पारा लुढका है। धुंध और कोहरा न होने से विजिबिलिटी बढ़ी जो की 1800 मीटर तक पहुंचने से लोगों को आवाजाही में राहत मिली है।

.

हवा में नमीं 94 प्रतिशत मापी गई है। जो कि पंजाब के पटियाले के मुकाबले है जहां पर जनवरी के महीने में अब तक सबसे ज्यादा बरसात हुई है।

आने वाले सप्ताह के दो दिन कड़ी धुंध का सामना करना पड़ सकता है। जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी।

चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

चंडीगढ में आज मौसम साफ रहेगा,

सुबह का सूर्योदय 7.20 और सूर्यास्त 5.48 सांय पर होगा।

[ad_2]
चंडीगढ़ कल के मुकाबले आज ज्यादा ठंडा: हल्की बारिश की संभावना, रातें ठंडी दिन औसतन गर्म, कल के मुकाबले ठंड बढ़ी – Chandigarh News

सर्वाइकल हेल्थ इंप्रूव करने के लिए यह 4 तरीके हैं बेस्ट Health Updates

सर्वाइकल हेल्थ इंप्रूव करने के लिए यह 4 तरीके हैं बेस्ट Health Updates

Charkhi Dadri News: भाकियू ने की लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भाकियू ने की लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की मांग Latest Haryana News