[ad_1]
चंडीगढ़ नगर निगम को प्रशासन से विशेष ग्रांट मिलने के बाद शहर में नए कार्यों के साथ-साथ रिपेयर और मेंटेनेंस के काम भी तेजी से शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में अब सेक्टर-39 और 40 के कम्युनिटी सेंटरों के सोफा सेटों की मरम्मत के लिए निगम ने टेंडर जारी किया ह
.
हालांकि, इस टेंडर पर सवाल भी उठने लगे हैं कि इतने पैसों में तो नए सोफे खरीदे जा सकते हैं। नगर निगम पर पहले भी टेंडर एस्टीमेट को जरूरत से अधिक बनाकर जारी करने के आरोप लगते रहे हैं। अब इस मामले में भी रिपेयर की लागत को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
जानिए क्या लिखा है टेंडर में
सेक्टर-40 कम्युनिटी सेंटर में 4 सिंगल सोफा सेट और 6 थ्री-सीटर सोफा सेट,
सेक्टर-39 कम्युनिटी सेंटर में 4 सिंगल सोफा सेट और 2 थ्री-सीटर सोफा सेट की मरम्मत की जाएगी। हर सोफा सेट पर 3350 रुपए का खर्च आएगा।
नगर निगम द्वारा तैयार किया गया एस्टीमेट तैयार।
कुछ पैसे और जोड़ें तो आ जाएंगे नए सोफे
नगर निगम द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, सेक्टर-39 और 40 के कम्युनिटी सेंटरों में सिंगल और थ्री-सीटर सोफा सेटों की रिपेयर की जाएगी। इसके तहत कपड़े और कुशन बदलने, फोम सिलाई, और अन्य छोटे रिपेयर कार्य किए जाएंगे। कुल अनुमानित लागत 1,07,200 रुपए तय की गई है, जबकि एक सोफे की रिपेयर पर करीब 3350 रुपए का खर्च निर्धारित किया गया है। यह कार्य नगर निगम के अधीक्षण अभियंता के अधीन किया जाएगा।
फिजूलखर्ची से बचने की दी थी नसीहत
गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर निगम के पास फंड की भारी कमी के कारण कर्मचारियों को वेतन देने तक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने 125 करोड़ रुपए की विशेष ग्रांट जारी की थी। उस समय प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने निगम अधिकारियों को नसीहत दी थी कि इस राशि को सोच-समझकर और जरूरत के अनुसार खर्च किया जाए तथा किसी तरह की फिजूलखर्ची न की जाए।

आर.के. गर्ग, प्रेसिडेंट, सेकेंड इनिंग्स एसोसिएशन।
कुछ और पैसे मिलाकर नए सोफे आ सकते है
दोनों कम्युनिटी सेंटरों के सोफा सेट की रिपेयर मेंटेनेंस पर एक लाख रुपए से अधिक खर्च का एस्टीमेट बनाए जाने पर अब शहरवासी सवाल उठा रहे हैं। वहीं आर.के. गर्ग, प्रेसिडेंट, सेकेंड इनिंग्स एसोसिएशन ने कहा
4 कम्युनिटी सेंटरों के सोफों की रिपेयर मेंटेनेंस का एस्टीमेट एक लाख रुपए से अधिक बनाया गया है। एक सोफे की रिपेयर पर तीन हजार से अधिक खर्च होंगे। यह एस्टीमेट काफी ज्यादा प्रतीत होता है। कुछ पैसे और मिलाकर तो नए सोफे खरीदे जा सकते हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ कम्युनिटी सेंटर में सोफे की रिपेयर पर लाखों खर्च: सवालों के घेरे में नगर निगम का एस्टीमेट, एक सोफे की रिपेयर पर तीन हजार से अधिक खर्च – Chandigarh News