[ad_1]
चंडीगढ़ में डेंटल ट्यूरिजम की शुरूआत करने वाले शोबित।
चंडीगढ़ में पहली बार अब देश विदेश से आए डेंटल मरीज कर पाएंगे डेंटल ट्यूरिजम
.
द स्माइल डिज़ाइनर्स, एक डेंटल क्लिनिक, ने अपनी व्यापक डेंटल टूरिज़्म सेवाओं की शुरूआत आज चंडीगढ़ से की। सेक्टर 9 सी में अपने मुख्य क्लिनिक की सफलता के बाद, द स्माइल डिजाइनर्स ने मोहाली में 3,000 वर्ग फुट के एक नए अत्याधुनिक केंद्र की शुरुआत की है। इसमें देशों विदेशों से आने वाले मरीज अपने इलाज के साथ साथ ट्यूरिजम की अनोखी डील भी मिल पाएगी। जिससे वे लोग चंडीगढ़ में रह कर यहां के अलग अलग ट्यूरिस्ट जगहों को देख पाएंगे। इसके लिए एक ही पैकेज में उनके दांतों की समस्या का हल और घूमने, फ्लाईट, रहने खाने पीने इत्यादि की व्यवस्था भी कर दी जाएगी।
डा शोबित अपने क्लीनिक में दांतों के इलाज के दौरान। फाइल फोटो
चंडीगढ़ और मोहाली में हैं सेंटर, ट्रैवल ट्यूरिजम आज से
गौरतलब है कि लगभग डेढ़ साल से चंडीगढ़ में इस क्लीनिक पर देश विदेश से लगभग 700 सैलानी मरीज आ कर अपना इलाज करवा चुके थे, इन्होंने मांग की थी कि कोई ऐसी सर्विस यह क्लीनिक दे जिससे लोगों को अपने इलाज में सफर और जगह को भी घूमने का मौका मिले। इसलिए चंडीगढ और मोहाली के नए सेंटर पर यह ट्रेवल ट्यूरिजम एक साथ आज शुरू किया गया।
कैसे होता है ट्रीटमेंट
विदेश से कोई भी मरीज ऑनलाइन कंसल्टेंसी ले सकता है। अगर उसे कोई भी आगे के ट्रीटमेंट या डेंटल सर्जरी की जरूरत होती है तो उसे एक पैकेज बना कर दे दिया जाता है इसमें उसकी टिकट, आना जाना, रहना और घूमना भी शामिल होता है। इससे चंडीगढ़ का ट्यूरिजम तो बढ़ेगा ही और उसे एक हाई एडवांसड टेकनॉलोजी से इलाज भी मिल जाता है। वे लोग चंडीगढ़ की खूबसूरती को निहार सकते हैं। उसे एंड टू एंड एयरपोर्ट पिक अप से डिपार्चर तक का पैकेज में प्रावधान मिलेगा तो उसकी इलाज-यात्रा सुखद रहेगी।
दुबई में रह कर अपनी सेवाएं दे रहे, इस क्लीनिक के संस्थापक, शोबित सेठी ने कहा कि उनके यहां पर बाहर से आने वाले मरीजों के लिए और देशी मरीजों के लिए भी सस्ते इलाज के ऑप्शन मिल पाएंगे। इसी लिए अब वो वापस चंडीगढ़ आ गए हैं।
[ad_2]
चंडीगढ़ और मोहाली में दांतों का इलाज और ट्रैवल: पहली बार, इलाज करवाने आए मरीज को मिलेगा डेंटल ट्यूरिज्म – Chandigarh News