[ad_1]
शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब इमिग्रेशन और चैकिंग के दौरान लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सुविधाओं को और बेहतर करते हुए काउंटर की संख्या बढ़ा दी है। एयरपोर्ट
.
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर 6 से बढ़ाकर 10 कर दिए गए हैं। वहीं चैकिंग काउंटर अब 48 से बढ़ाकर 60 हो गए हैं। इससे यात्रियों को जल्दी सुविधा मिलेगी और बोर्डिंग प्रक्रिया भी तेज़ होगी।
एप्रेन एरिया में भी सुधार
एयरपोर्ट शुरू होने के समय एप्रेन एरिया में सिर्फ 8 जहाज रात को पार्क हो सकते थे। 2022 में यह संख्या 10 की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 15 कर दिया गया है। यानी अब रात में यहां 15 जहाज खड़े किए जा सकेंगे।
एयरपोर्ट पर अब डीजी यात्रा ऐप पूरी तरह लागू हो गया है। इस ऐप से यात्री बिना लाइन में लगे चैक-इन और बोर्डिंग पास ले सकते हैं। रोजाना यहां से 6 से 7 हजार यात्री सफर करते हैं, जिनमें से करीब 2 हजार यात्री इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस ऐप से यात्रियों को चेहरे की पहचान (बायोमैट्रिक) के ज़रिए चैक-इन और बोर्डिंग की सुविधा मिलती है। यानी अब पहचान पत्र दिखाने की जगह चेहरा ही पहचान बनेगा।
एयरपोर्ट पर जहाज उतरता हुआ।
पूरे देश में बढ़ रही सुविधाएं
अधिकारियों का कहना है कि देशभर के कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी इमिग्रेशन और चैकिंग काउंटर बढ़ाए गए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
[ad_2]
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैकिंग काउंटर बढ़ाए नहीं लगेंगी लंबी लाइनें: एप्रेन एरिया भी बढ़ाया गया 8 जहाज रात को हो सकते है पार्क – Chandigarh News

