in

चंडीगढ़ अस्पताल में पैसे निकालने पर हंगामा: जेब से निकाले 25 हजार, सफाईकर्मी पर आरोप, हरियाणा सचिवालय में कार्यरत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गेट से बाहर निकालते हुए सिक्योरिटी गार्ड।

चंडीगढ़ जीएमएसएच सेक्टर 16 में शनिवार रात को जेब से 25 हजार रुपए निकालने को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद सिक्योरिटी स्टाफ और पुलिस पहुंच गई और अपने पैसे मांग रहे सचिन राणा को गेट के बाहर निकाल दिया। सचिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह अस्पताल में इ

.

बहन को देने थे पैसे

अमन राणा ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता है और उसका दोस्त सचिन राणा चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में सफाईकर्मी का काम करता है। उसकी बहन लुधियाना में रहती है, जिसकी बेटी काफी बीमार थी। इलाज के लिए उसने ब्याज पर 25 हजार रुपए लिए और उसके बाद वह और सचिन दोनों पहले जीरकपुर में शराब पी और फिर सेक्टर 43 बस पकड़ने चले गए। वहां पर कुल्चे-छोले खाने के लिए रेहड़ी पर पहुंचे, तो किसी बात को लेकर रेहड़ी वाले से बहस हो गई। कुछ ही देर में रेहड़ी वाले ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उन्होंने दोनों को पीटा। पुलिस ने उन्हें छुड़वाया और इलाज के लिए सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती करवाया।

सचिन व उसकी पत्नी आपबीती बताते हुए।

ड्यूटी खत्म कर जा चुके थे

उस दौरान उसकी जेब में 25 हजार रुपए थे, लेकिन जब काफी देर बाद उसे होश आई, तो उसकी जेब में पैसे नहीं थे। जब वे अस्पताल में आए थे, उस दौरान सफाईकर्मी वहां मौजूद थे, लेकिन जब उसे होश आई, तो वे अपनी ड्यूटी खत्म कर जा चुके थे। अगले दिन जब वे फिर से आए, तो सफाईकर्मी मिल गए। जब उसने पैसे मांगे, तो उन्होंने मना कर दिया कि उनके पास कोई पैसा नहीं है। वहीं, सचिन ने रोते हुए कहा कि वह झूठ नहीं बोल रहा है, उसकी जेब में पैसे थे, लेकिन कोई भी उसकी बात नहीं मान रहा है।

एक बार भी नहीं पूछा पुलिस ने

#

बड़ी हैरानी की बात है कि अपने पैसे मांग रहे अमन, सचिन और उसकी पत्नी को तो अस्पताल की सिक्योरिटी ने इमरजेंसी के गेट से बाहर निकाल दिया, लेकिन वहीं पुलिस भी खड़ी हुई थी, मगर पुलिस ने एक बार भी सफाईकर्मियों से नहीं पूछा कि क्या उन्होंने पैसे निकाले।

[ad_2]
चंडीगढ़ अस्पताल में पैसे निकालने पर हंगामा: जेब से निकाले 25 हजार, सफाईकर्मी पर आरोप, हरियाणा सचिवालय में कार्यरत – Chandigarh News

BLA के बाद TTP ने हमलों की धमकी दी:  कहा- पाकिस्तानी सेना देश के लिए कैंसर; सुरक्षाबलों पर हमले के लिए ऑपरेशन अल-खंदक शुरू Today World News

BLA के बाद TTP ने हमलों की धमकी दी: कहा- पाकिस्तानी सेना देश के लिए कैंसर; सुरक्षाबलों पर हमले के लिए ऑपरेशन अल-खंदक शुरू Today World News

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक के VIDEO, PHOTOS:  यात्रियों ने लड़ाकों के मारे जाने के बाद रिकॉर्ड किए, जगह-जगह पड़े शव और हथियार Today World News

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक के VIDEO, PHOTOS: यात्रियों ने लड़ाकों के मारे जाने के बाद रिकॉर्ड किए, जगह-जगह पड़े शव और हथियार Today World News