in

चंडीगढ़ अवैध शराब केस में 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर: गोदाम से मिली थी 2500 पेटियां; दोनों जवान अलग-अलग बीट में तैनात – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ अवैध शराब केस में 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर:  गोदाम से मिली थी 2500 पेटियां; दोनों जवान अलग-अलग बीट में तैनात – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एक्साइज डिपार्टमेंट ने अवैध शराब की पेटियां बरामद।

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हैड कॉन्स्टेबल अमरजीत और कॉन्स्टेबल निकेश को लाइन हाजिर कर दिया गया। पता चला है कि यह कार्रवाई गांव दरिया में अवैध शराब की 2500 पेटियां मिलने के बाद की गई है। वहीं जब इसे लेकर एरिया डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 2 पुलिसव

.

बता दें बीते शनिवार को एक्साइज डिपार्टमेंट द्वारा गांव दरिया में रेड की गई थी और वहां से 2500 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई थीं। एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक शराब की बोतलों पर लगे बारकोड जानबूझकर हटा दिए गए थे ताकि उनके स्रोत की पहचान न हो सके। जानबूझकर की गई इस छेड़छाड़ से पता चलता है कि यह एक बड़ा ऑपरेशन था जिसका उद्देश्य नियामक जांच और ट्रेसिंग तंत्र से बचना था।

वहीं, पुलिस विभाग द्वारा इसे लेकर भी जांच की जा रही है कि यह गोदाम यहां कितने समय से खोला गया था और यह चंडीगढ़ के किस शराब कारोबारी का था।

दो अलग-अलग बीट में तैनात पुलिसकर्मी

चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ओर से जिन 2 पुलिस वालों को लाइन हाजिर किया गया है, वे गांव दरिया में स्थित 2 अलग-अलग बीट में तैनात हैं। वहीं, इसे लेकर पुलिस विभाग में भी चर्चा है कि जिस जगह पर शराब का गोदाम था वह तो एक बीट के एरिया में आता था, तो दूसरी बीट का पुलिस वाला कैसे उसमें शामिल हो सकता है। वहीं, इसे लेकर पुलिस विभाग के अधिकारी भी कुछ कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

[ad_2]
चंडीगढ़ अवैध शराब केस में 2 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर: गोदाम से मिली थी 2500 पेटियां; दोनों जवान अलग-अलग बीट में तैनात – Chandigarh News

यूट्यूबर का दावा- फ्रांस की फर्स्ट लेडी पहले पुरुष थीं:  ब्रिगिट मैक्रों ने मानहानि का मुकदमा किया, भाई की तस्वीर से फैला था भ्रम Today World News

यूट्यूबर का दावा- फ्रांस की फर्स्ट लेडी पहले पुरुष थीं: ब्रिगिट मैक्रों ने मानहानि का मुकदमा किया, भाई की तस्वीर से फैला था भ्रम Today World News

Sirsa News: गिरोह का पर्दाफाश, दो राज्यों मेें बेचते हैं चोरीशुदा मोटरसाइकिल Latest Haryana News

Sirsa News: गिरोह का पर्दाफाश, दो राज्यों मेें बेचते हैं चोरीशुदा मोटरसाइकिल Latest Haryana News