चंडीगढ़: अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई, कार बाजार से 22 कारों को किया जब्त


मनीमाजरा। कालका-चंडीगढ़ हाईवे पर एनएसी शोरूम की पार्किंग में रविवार को लगने वाले कार बाजार से मंगलवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने 22 कारों को जब्त किया। अभियान निगम के ज्वाइंट कमिश्नर पवित्र सिंह के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग के इंचार्ज डीपी सिंह की अगुवाई में चलाया गया था, जिसमें उनके साथ अवतार सिंह और पांच अतिक्रमण हटाओ विंग के इंस्पेक्टर टीमों से साथ मौजूद रहे। यह अभियान इसलिए चलाया गया क्योकि यहां पर कार डीलरों को सिर्फ रविवार को ही कारें खड़ी कर बेचने की अनुमति है। लेकिन कार डीलर पूरे सप्ताह अपनी कारें यहां पर खड़ी कर उनको बेचते और खरीदते हैं। स्थानीय दुकानदार कई बार इसकी शिकायत कर चुके थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कारों को जब्त किया। खास बात यह है कि डीलर फिर भी अपनी कारें यही खड़ी कर रखते हैं। समाजसेवी रामेश्वर गिरि का कहना कि एनएसी की पार्किंग को नगर निगम ने पेड पार्किंग कर देनी चाहिए, इससे समस्या का हल निकल जाएगा और निगम को आमदन भी आनी शुरू हो जाएगी। वहीं, दुकानदार केआर महाजन का कहना कि स्थानीय दुकानदार इस कार बाजार को यहां से शिफ्ट करने की मांग को लेकर मेयर, कमिश्नर और चंडीगढ़ प्रशासन के आला अधिकारियों को मिलकर मांग पत्र भी दे चुके हैं।

कोट

कार बाजार में अभियान चलकर पार्किंग स्थल से 22 कारों को उठाकर जब्त किया गया है। इसके साथ इस पार्किंग स्थल और दुकानदारों की शिकायत और मांग पर भी विचार किया जा रहा है।

-पवित्र सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, नगर निगम

.


What do you think?

चंडीगढ़: कार में आई खराबी को नहीं किया ठीक, रिनॉल्ट इंडिया पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

भिवानी: सफाई को लेकर दो हिस्सों में बांटा शहर, चार जोन हुए निर्धारित, आठ करोड़ से होगी सफाई