in

घूसखोर SDO गिरफ्तार: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रिश्वत मामले में आधी रात हुई गिरफ्तार, बिचौलिए से 64 हजार कैश बरामद Latest Haryana News

घूसखोर SDO गिरफ्तार: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रिश्वत मामले में आधी रात हुई गिरफ्तार, बिचौलिए से 64 हजार कैश बरामद Latest Haryana News

[ad_1]

#

कुवि की निर्माण शाखा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (कुवि) में रिश्वत लेने के मामले में निर्माण शाखा के एक एसडीओ को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को आधी रात में गिरफ्तार किया है। उससे पहले टीम ने इसी मामले में बिचौलिए एक दुकानदार को भी दबोचा। उससे 64000 रुपये कैश बरामद किया है। विजिलेंस कि इस कार्रवाई से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निर्माण शाखा में खलबली मच गई। इससे पहले भी निर्माण शाखा रिश्वत को लेकर ही विजिलेंस के निशाने पर रह चुकी है। 

Trending Videos

विजिलेंस विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें एक ठेकेदार ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके वर्ष 2023 से लाखों रुपये के बिल एसडीओ सुनील कुमार ने रोके हुए हैं। बिल पास करने की एवज में सात परसेंट रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं दी तो बिल पास नहीं किए और वह भटकता रहा। 

शिकायत के आधार पर टीम ने छापेमारी कर पहले रिश्वत लेने की मध्यस्थता करने के आरोपी दुकानदार को विश्वविद्यालय थर्ड ग्रेड पर स्थित दुकान से काबू किया। इसके बाद टीम ने सोमवार को क्यू निर्माण शाखा में पहुंच कर जांच भी की। संबंधित आरोपी एसडीओ सुनील कुमार छुट्टी पर मिला तो टीम ने विशेष अनुमति लेकर आधी रात को करीब एक बजे विश्वविद्यालय परिसर में ही स्थित एसडीओ के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को एडल्ट में पेश किया जाएगा। 

सात प्रतिशत कमीशन किया था तय

इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों के अनुसार आरोपी एसडीओ ने बिल पास करने की एवज में सात परसेंट कमीशन तय किया हुआ है। वहीं एक प्रतिशत कमीशन मेट के लिए भी तय किया हुआ है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। काबू किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

[ad_2]
घूसखोर SDO गिरफ्तार: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रिश्वत मामले में आधी रात हुई गिरफ्तार, बिचौलिए से 64 हजार कैश बरामद

ट्रम्प की टीम 35 साल में सबसे युवा:  बाइडेन की 63 थी, नए कैबिनेट की औसत उम्र 54; यह बाइडेन कैबिनेट से 2800 गुना दौलतमंद Today World News

ट्रम्प की टीम 35 साल में सबसे युवा: बाइडेन की 63 थी, नए कैबिनेट की औसत उम्र 54; यह बाइडेन कैबिनेट से 2800 गुना दौलतमंद Today World News

Trump says to declare national emergency at border, use military Today World News

Trump says to declare national emergency at border, use military Today World News