in

घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वीडियो वायरल Latest Entertainment News

घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वीडियो वायरल Latest Entertainment News

[ad_1]

Uorfi Javed Shiv Mandir Viral Video: अपने अतंरगी फैशन और बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी घुटनों के बल एक शिव मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. जिसे देख कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करते भी नजर आए.

शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं उर्फी जावेद

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का वीडियो मुंबई के बबलूनाथ मंदिर का है. वीडियो में उर्फी घुटनों के बल सीढ़ियों को चढ़ते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ग्रे टीशर्ट और जींस पहनी हुई है. सिर पर दुपट्टा और फेस मास्क लगाए उर्फी लगातार सीढ़ियां चढ़ रही है और उनके चेहरे पर मंदिर जाने की खुशी साफ झलक रही है. ऐसा लग रहा है कि उनकी कोई मन्नत पूरी हुई है. जिसकी वजह से वो इस तरह मंदिर जा रही हैं.


यूजर्स ने धर्म के नाम पर सुनाई खरी-खोटी

उर्फी का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. एक ने लिखा है, ‘पब्लिसिटी और फेम के लिए कुछ भी कर सकती हो.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ तुम्हारे मुस्मिल होने पर लानत है.’ हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस पर प्यार भी लुटाते दिखे. उन्होंने कहा कि  उर्फी ने तो दिल ही जीत लिया. बता दें कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी उर्फी कई शिव मंदिरों में दर्शन कर चुकी हैं.

 उर्फी जावेद टीवी की दुनिया का फेमस चेहरा है. जो ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. लेकिन अपनी एक्टिंग से ज्यादा एक्ट्रेस लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

ये भी पढ़ें –

कभी जिगरी दोस्त होते थे कादर खान और अमिताभ बच्चन, फिर बिग बी के घमंड ने तोड़ दी दोनों की दोस्ती?

 



[ad_2]
घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

IBM CEO makes play for AI market and more U.S. investment Business News & Hub

IBM CEO makes play for AI market and more U.S. investment Business News & Hub

Why India’s doubles stars deserve more respect and recognition Today Sports News

Why India’s doubles stars deserve more respect and recognition Today Sports News