[ad_1]
Randeep Hooda Latest Post: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में बना हुए हैं. जिसके लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है. इसी बीच रणदीप ने अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. दरअसल फिल्म की रिलीज को एक साल पूरा हो चुका है. ऐसे में एक्टर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की.
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को पूरा हुआ एक साल
रणदीप हुड्डा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां शनिवार के दिए एक्टर ने फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में एक वीडियो भी है. जिसमें एक्टर बुरी तरह से घोड़े से गिरते हुए दिखाई दिए. वहीं अगली तस्वीर में वो घुटने में फैक्चर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए है. इसके अलावा कुछ फोटोज में वो सेट पर भी नजर आए.
रणदीप ने बताया शूटिंग का किस्सा
रणदीप ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बेहद भावुक कैप्शन लिखा. एक्टर ने लिखा कि, ‘घुटने में फ्रैक्चर के साथ शूटिंग करने का शारीरिक दर्द, इमोशनल उतार-चढ़ाव और वजन घटाने की कठिन यात्रा, इन सभी ने इस अनुभव को आकार दिया. फिर भी, जो चीज इसे खास बनाती है, वो मेरे दोस्तों, कलाकारों और क्रू से मिला ढेर सारा प्यार और समर्थन – जो मेरे साथ तब भी खड़े रहे, जब मैं एक ‘भूखे’ निर्देशक था. ये फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट से कहीं बढ़कर है मेरे लिए, जिसने मेरा जीवन बदला है.’
कब रिलीज होगी रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ ?
बता दें कि रणदीप हुड्डा के साथ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, मार्क बेनिंगटन और राजेश खेरा जैसे शानदार एक्टर नजर आए थे. फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं. वहीं बात करें फिल्म ‘जाट’ की तो ये 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें –
‘मैं अकेला ही सही’, मलाइका संग ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही दी ये चुभने वाली बात
[ad_2]
घुटने में हुआ फ्रैक्चर, भूखे प्यासे रहे, ऐसे शूट की रणदीप ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’


