in

घिनौनी हरकतों से परेशान होकर उठाया कदम, 3 बेटियों ने बेरहमी से किया पिता का कत्ल – India TV Hindi Today World News

घिनौनी हरकतों से परेशान होकर उठाया कदम, 3 बेटियों ने बेरहमी से किया पिता का कत्ल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : THE SUN
मिखाइल खाचतुरियन जिसकी हत्या बेटियों ने की

Daughters Killed Father: एक पिता की हत्या उसकी तीन बेटियों ने कर दी थी। इस मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया था और सजा भी सुनाई गई थी। लेकिन, अब ये तीनों बहनें बरी हो सकती हैं और फिर से अपनी जिंदगी को नए तरीके से शुरू कर सकती हैं। यहां तक तो हमने आपको बता दिया कि एक पिता का कत्ल हुआ, बेटियों ने ही पिता को मार डाला और फिर उन्हें सजा हो गई। लेकिन, बड़ी बात तो यह है कि आखिर बेटियों ने इस तरह का कदम उठाया क्यों। इसे लेकर अब जिस तरह के खुलासे हुए हैं वो बेहद खौफनाक और हैरान करने वाले हैं।

बेटियों ने स्वीकार किया अपराध

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रूस का है जहां मॉस्को की एक अदालत ने मिखाइल खाचतुरियन को बेटियों के साथ हिंसक यौन कृत्यों, जानबूझकर गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने और उनसे जुड़ी पोर्नोग्राफी बनाने का दोषी पाया है। मिखाइल की मौत हो चुकी है। मिखाइल की हत्या उसकी तीन बेटियों क्रिस्टीना, एंजेलिना और मारिया खाचतुरियन ने सात साल पहले की थी। पिता की हत्या के बाद तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया था। फिलहाल, मौजूदा समय में तीनों की उम्र 20 वर्ष या उससे अधिक है।

बेटियों को मिली बड़ी जीत

तीनों बहनों ने कोर्ट में दिए अपने बयान में बताया था कि पिता उनके साथ रेप करते थे, मारपीट करते थे साथ ही शारीरिक यातनाएं भी देते थे। उन्हें बार-बार प्रताड़ित भी किया जाता था गया और असहनीय दर्द दिया जाता था। मामला कोर्ट में चला जिसमें रूसी अदालत ने पिता को सभी आरोपों में दोषी पाया। यह बेटियों क लिए बड़ी जीत थी। मामले में वकीलों को उम्मीद है कि अब इन सभी के खिलाफ हत्या का मामला खारिज कर दिया जाएगा जिसके बाद तीनों बहनें बरी हो सकेंगी। 

पिता ने बनाए बेटियों के अश्लील वीडियो

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश किए गए सबूतों का गहन विश्लेषण किया गया। इससे यह निष्कर्ष निकाला गया कि पिता एक बाल यौन हमलावर था, जिसमें आक्रामकता की प्रवृत्ति थी, जो अपनी ही बेटियों के साथ यौन संबंध बनाता था।” सर्बस्की इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल, साइकियाट्रिक एंड मेडिकल एग्जामिनेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पिता ने लड़कियों को बार-बार जान से मारने की धमकी दी थी। रिपोर्ट में पाया गया कि पिता बेटियों को धमकी देता था, उनके साथ हिंसा करता था, उनका अपमान करता था, मजाक उड़ाता था, शारीरिक और यौन शोषण करता था। रिपोर्ट के मुताबिक पिता ने अपनी बेटियों से जुड़े अश्लील वीडियो भी बनाए, जिन्हें उसने इंटरनेट पर पोस्ट किया।

जांच में सामने आई ये बात

जांच के दौरान जिस तरह के सबूत मिले हैं उससे यह भी पता चलता है कि पिता ने अपनी बेटी से कहा था: “तुम अपनी मां की जगह लोगी। मैं तुमसे शादी करूंगा और तुम मेरे बच्चे को जन्म दोगी।” इस बीच, परिवार के अन्य सदस्यों ने बहनों पर अपने पिता के यौन शोषण के बारे में झूठ बोलने और उनकी हत्या करके उनके पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने उठाया भड़काने वाला कदम, करने जा रहा है मिसाइल टेस्ट

‘हमारा दिल टूट गया है’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

Latest World News



[ad_2]
घिनौनी हरकतों से परेशान होकर उठाया कदम, 3 बेटियों ने बेरहमी से किया पिता का कत्ल – India TV Hindi

Chandigarh: चरखी दादरी से रिटायर्ड कर्नल 22 लाख की रिश्वत समेत गिरफ्तार, चंडीगढ़ सीबीआई ने की रेड Chandigarh News Updates

Chandigarh: चरखी दादरी से रिटायर्ड कर्नल 22 लाख की रिश्वत समेत गिरफ्तार, चंडीगढ़ सीबीआई ने की रेड Chandigarh News Updates

Reels बनाना हो गया बेहद आसान, Meta लेकर आया धांसू वीडियो मेकिंग ऐप – India TV Hindi Today Tech News

Reels बनाना हो गया बेहद आसान, Meta लेकर आया धांसू वीडियो मेकिंग ऐप – India TV Hindi Today Tech News