in

घाव और गहरा होता तो लकवा मार जाता सैफ अली खान को! Latest Entertainment News

घाव और गहरा होता तो लकवा मार जाता सैफ अली खान को! Latest Entertainment News

[ad_1]

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. सैफ अली खान अब भी वहीं हैं और उनकी हालत में सुधार है. उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया है कि सैफ अब पूरी तरह से ठीक हैं. 

डॉक्टर ने ये भी बताया कि सैफ पर 4 गहरे घाव और 2 नॉर्मल घाव थे. इसके अलावा, सैफ की पीठ में 2.50 इंच का चाकू का टुकड़ा घुसा था. उन्होंने ये भी कहा कि पीठ वाला चाकू और गहरा होता तो सैफ को पैरालाइसिस हो सकता था. पर ऊपर वाले के आशीर्वाद से सैफ बच गए.

दो दिन में मिल सकता है सैफ को डिस्चार्च
डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ अली खान को 2 दिनों में डिस्चार्ज किया जा सकता है. कल से उन्हें चलने के लिए तैयार किया जाएगा. और कल से ही उनकी फिजियोथैरेपी भी शुरू हो जाएगी. और एक हफ्ते के बाद सैफ शूटिंग के लिए तैयार हो जाएंगे.

सैफ अली खान पर बीती रात हुआ था हमला

सैफ के घर में बीती रात करीब 2 बजे के आसपास हमलावर घुसा था. एफआईआर कॉपी के मुताबिक, उनकी स्टाफ नर्स ने बयान दिया है कि हमलावर ने रात में बाथरूम से निकलक उन्हें धमकी दी और साथ ही एक करोड़ रुपये की मांग भी की. हमलावर सैफ के छोटे बेटे जेह की तरफ भी हेक्साब्लेड लेकर दौड़ा था.

इस बीच स्टाफ नर्स से हाथापाई में पहले नर्स की उंगली में चोट आई फिर बीच में आए सैफ पर हमलावर ने एक के बाद एक कई बार हेक्साब्लेड से हमला किया. जब तक सैफ का पूरा स्टाफ आया तब तक हमलावर वहां से भाग चुका था.

हमलावार का वीडियो आया सामने

हालांकि, हमलावर का रात करीब 2 बजकर 33 मिनट के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो सीढ़ियों से ऊतरकर भागता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो में उसे गले में गमछा डाले और पीठ में बैग लिए देखा जा सकता है.

और पढ़ें: Saif Ali Khan पर हुआ था हेक्सा ब्लेड से हमला, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़, FIR से हुए घटना से जुड़े 10 बड़े खुलासे



[ad_2]
घाव और गहरा होता तो लकवा मार जाता सैफ अली खान को!

एक्सिस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹6,304 करोड़ का मुनाफा:  नेट इंटरेस्ट इनकम 8.6% बढ़ी, 6 महीने में 19.94% गिरा बैंक का शेयर Business News & Hub

एक्सिस बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹6,304 करोड़ का मुनाफा: नेट इंटरेस्ट इनकम 8.6% बढ़ी, 6 महीने में 19.94% गिरा बैंक का शेयर Business News & Hub

दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत 50 दिन के लिए कैंसिल – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत 50 दिन के लिए कैंसिल – India TV Hindi Politics & News