{“_id”:”694529673edca80780086480″,”slug”:”video-ghagare-wali-chhori-song-controversy-demand-for-filing-fir-against-the-artists-memorandum-submitted-to-bhiwani-sdm-2025-12-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”घागरे वाली छोरी गीत विवाद: कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, भिवानी एसडीएम को सौँपा ज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणवी गीत घागरे वाली छोरी को लेकर ब्राह्मण समाज व बार एसोसिएशन (आजाद सेना संस्था) में रोष व्याप्त है। आजाद सेना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व उसकी टीम सदस्यों ने उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गीत से जुड़े कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से ज्ञापन में बताया कि गीत का निर्माण गायक व लेखक, कलाकार सहित अन्य ने मिलकर किया है। गीत के बोल हटजा छोरी बामण आली, 52 गज के दामन आली, आंख में सुरमा, कान में बाली, मटका उठाकर सर पर चली है। ब्राह्मण समाज की महिलाओं को आपत्तिजनक व अपमानजनक रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गीत को जानबूझकर समाज विशेष को नीचा दिखाने और नफरत फैलाने की मंशा से बनाया व सोशल मीडिया व यूट्यूब जैसे प्लेटफॉम्र्स पर प्रसारित किया गया है, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है।
[ad_2]
घागरे वाली छोरी गीत विवाद: कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, भिवानी एसडीएम को सौँपा ज्ञापन