घर से 1.70 लाख की नकदी व आभूषण चोरी


ख़बर सुनें

सिरसा। गांव गिंदड़खेड़ा के खेतों में बने घर के ताले तोड़कर चोर 1.70 लाख की नकदी व आभूषण चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक बच्चों को लेने के लिए संगरिया रिश्तेदारी में गया हुआ था। जब वह सायं लौटा तो उसे घटना का पता चला।
पुलिस को दी शिकायत में मकान मालिक पृथ्वी सिंह ने बताया कि उसकी खेत में ढाणी है। रविवार को सभी कमरों को ताले लगाकर वह संगरिया अपने बच्चों को लेने के लिए रिश्तेदारी में गया था। इसके बाद चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर अलमारी में रखी 1.70 लाख नकदी, एक सोने का हार, एक टोपस की जोड़ी व आभूषण चोरी कर ले गए। सायं को जब वह लौटा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। सामान संभाला तो उपरोक्त सामान गायब था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिरसा। गांव गिंदड़खेड़ा के खेतों में बने घर के ताले तोड़कर चोर 1.70 लाख की नकदी व आभूषण चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक बच्चों को लेने के लिए संगरिया रिश्तेदारी में गया हुआ था। जब वह सायं लौटा तो उसे घटना का पता चला।

पुलिस को दी शिकायत में मकान मालिक पृथ्वी सिंह ने बताया कि उसकी खेत में ढाणी है। रविवार को सभी कमरों को ताले लगाकर वह संगरिया अपने बच्चों को लेने के लिए रिश्तेदारी में गया था। इसके बाद चोरों ने कमरे के ताले तोड़कर अलमारी में रखी 1.70 लाख नकदी, एक सोने का हार, एक टोपस की जोड़ी व आभूषण चोरी कर ले गए। सायं को जब वह लौटा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। सामान संभाला तो उपरोक्त सामान गायब था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.


What do you think?

World Music Day: शास्त्रीय संगीत की साधना से बेटियों को निपुण बनाने में जुटे ‘भगवान’

परीक्षा परिणाम की समीक्षा शुरू, विभाग ने मांगी रिपोर्ट