in

घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत – India TV Hindi Politics & News

घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की चली गई जान

केरल के पथनमथिट्टा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से रविवार सुबह एक कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार नवविवाहित दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। 

पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

बस में सवार किसी को नहीं आई चोट

बताया जा रहा है कि कार बस से टकरा गई। बस तेलंगाना से सबरीमला तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। 

घर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पिछले महीने शादी करने वाले नवविवाहित दंपति मलेशिया से हनीमून मनाकर घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पीड़ितों के घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है। 

एयरपोर्ट से घर आने के दौरान हुआ हादसा

शादी के बाद दोनों अपने कार्यस्थल कनाडा जाने से पहले हनीमून के लिए मलेशिया गए थे। हनीमून की मीठी यादें लेकर घर लौटने के बाद वे अपने प्रियजनों के साथ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

30 नवंबर को हुई थी शादी

इस जोड़े की शादी 30 नवंबर को हुई थी। हादसा उनके घर से महज 10 किलोमीटर दूर हुआ है। हादसे में निखिल के पिता मथाई इपेन और अनु के पिता बीजू पी जॉर्ज की भी मौत हो गई। जिस मारुति स्विफ्ट कार में वे यात्रा कर रहे थे, उसकी टक्कर आंध्र प्रदेश से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस से हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। 

पीटीआई के इनपुट के साथ

Latest India News



[ad_2]
घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत – India TV Hindi

Hisar News: महिला को कॉल कर अशब्द बोलने के दोषी को 6 माह कैद  Latest Haryana News

Hisar News: महिला को कॉल कर अशब्द बोलने के दोषी को 6 माह कैद Latest Haryana News

Hisar News: सीटेट  के अभ्यर्थियों ने दिया परेशानियों का इम्तिहान  Latest Haryana News

Hisar News: सीटेट के अभ्यर्थियों ने दिया परेशानियों का इम्तिहान Latest Haryana News